पीपीयू में कॉलेज खुलते ही लिया जायेगा नामांकन
पटना : पाटलिपुत्र विवि के यूजी बीए, बीएससी, बीकाॅम (सत्र 19-22) एवं पीजी एमए, एमएससी, एमकाॅम (सत्र 19-21) में नामांकन के लिए जिन्होंने भी ‘ओपेन आॅफर लेटर’ डाउनलोड किया है उनका नामांकन छठ पूजा के बाद कॉलेज खुलते ही लिया जायेगा. संबंधित कॉलेज में जहां पर उनके विषय में सीटों की उपलब्धता रहेगी, वहां वे […]
पटना : पाटलिपुत्र विवि के यूजी बीए, बीएससी, बीकाॅम (सत्र 19-22) एवं पीजी एमए, एमएससी, एमकाॅम (सत्र 19-21) में नामांकन के लिए जिन्होंने भी ‘ओपेन आॅफर लेटर’ डाउनलोड किया है उनका नामांकन छठ पूजा के बाद कॉलेज खुलते ही लिया जायेगा.
संबंधित कॉलेज में जहां पर उनके विषय में सीटों की उपलब्धता रहेगी, वहां वे स्पाॅट एडमिशन ले सकेंगे. वैसे छात्र जो यूजी में नामांकन के लिए आॅनलाइन पंजीकृत हुए थे और पीजी में नामांकन के लिए पीजीसीइटी (रेगुलर) 2019 की परीक्षा में शामिल हुए थे तथा किन्हीं कारणों से नामांकन नहीं ले सके थे, उनका नामांकन लिया जायेगा.
सीटों की उपलब्धता का ब्योरा विवि के वेबसाइट पर उपलब्ध है. नामांकन ‘पहले आओ और पहले पाओ’ के सिद्धांत पर होगा. यूजी (वोकेशनल) और पीजी (वोकेशनल) तथा एमएड में 15 नवंबर तक नामांकन ले सकेंगेे. वैसे छात्र जो अभी तक यूजी और पीजी वोकेशनल कोर्स में पंजीकृत नहीं हुए हैं वे समुचित शुल्क जमा कर विवि के वेबसाइट पर आॅनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं.
उसके बाद वेबसाइट से ओपेन आॅफर लेटर डाउनलोड करके संबंधित महाविद्यालय में नामांकन निर्धारित अवधि में ले सकते हैं. कॉलेज के प्रधानाचार्यों को भी विवि प्रशासन ने निर्देश दिया है कि वोकेशनल में वैसे छात्र-छात्राओं को जिन्होंने यूजीसीइटी व पीजीसीइटी की परीक्षा में भाग लिया था और किन्हीं कारणों से नामांकन नहीं लिया था, उन्हें प्राथमिकता दी जाये.