कृष्णा कुमार के बजाय कृष्णा साहनी को जेल भेजने की जांच शुरू

पटना : पत्रकार नगर पुलिस द्वारा कृष्णा कुमार के बजाय हनुमान नगर के कृष्णा साहनी को गिरफ्तार कर जेल भेजने के मामले में एसएसपी गरिमा मलिक के निर्देश पर पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस टीम मंगलवार को कृष्णा साहनी के हनुमान नगर स्थित आवास पर पहुंची और उनकी पत्नी किरण देवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2019 8:14 AM
पटना : पत्रकार नगर पुलिस द्वारा कृष्णा कुमार के बजाय हनुमान नगर के कृष्णा साहनी को गिरफ्तार कर जेल भेजने के मामले में एसएसपी गरिमा मलिक के निर्देश पर पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है.
पुलिस टीम मंगलवार को कृष्णा साहनी के हनुमान नगर स्थित आवास पर पहुंची और उनकी पत्नी किरण देवी से पूछताछ की. इस दौरान किरण देवी ने कृष्णा साहनी से जुड़े तमाम दस्तावेज पुलिस को सौंपा. पुलिस ने अगल-बगल के लोगों से भी पूछताछ की.
विदित हो कि कृष्णा कुमार के बजाय कृष्णा साहनी को जेल भेजने के मामले को एसएसपी गरिमा मलिक ने गंभीरता से लेते हुए सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. कृष्णा साहनी पुलिस की लापरवाही व गलती के कारण डेढ़ साल से जेल में बंद हैं.

Next Article

Exit mobile version