राजीव नगर दुष्कर्म मामले में थानाध्यक्ष को बनाया आइओ
पटना : राजीव नगर थाने में दर्ज नाबालिग से दुष्कर्म के मामले के नये आइओ थानाध्यक्ष निशांत कुमार बनाये गये हैं. इस केस की पूर्व आइओ पूनम रानी को एसएसपी गरिमा मलिक सस्पेंड कर चुकी हैं. पूनम रानी ने उक्त केस की चार्जशीट को समय से नहीं जमा किया था. जिससे आरोपित संतोष साह को […]
पटना : राजीव नगर थाने में दर्ज नाबालिग से दुष्कर्म के मामले के नये आइओ थानाध्यक्ष निशांत कुमार बनाये गये हैं. इस केस की पूर्व आइओ पूनम रानी को एसएसपी गरिमा मलिक सस्पेंड कर चुकी हैं. पूनम रानी ने उक्त केस की चार्जशीट को समय से नहीं जमा किया था. जिससे आरोपित संतोष साह को जमानत मिल गयी थी.
आरोपित तो फायदे में रहा. लेकिन अब उसकी जमानत काे रद्द करने के लिए एएसपी विधि व्यवस्था स्वर्ण प्रभात ने पहल करते हुए मंगलवार को उक्त केस का आइओ राजीव नगर थानाध्यक्ष को बना दिया और जल्द से जल्द जमानत को रद्द कराने के लिए न्यायालय से आग्रह करने का निर्देश दिया है.
इस मामले में जल्द ही एक आवेदन न्यायालय को दिया जायेगा. राजीव नगर थाने की महिला दारोगा व दुष्कर्म के केस की आइओ पूनम रानी ने समय पर चार्जशीट नहीं दायर की थी, जिसका लाभ आरोपित संतोष साह को मिला था और कोर्ट ने जमानत दे दी थी.
पटना : राजीव नगर थाने में दर्ज नाबालिग से दुष्कर्म के मामले के नये आइओ थानाध्यक्ष निशांत कुमार बनाये गये हैं. इस केस की पूर्व आइओ पूनम रानी को एसएसपी गरिमा मलिक सस्पेंड कर चुकी हैं. पूनम रानी ने उक्त केस की चार्जशीट को समय से नहीं जमा किया था. जिससे आरोपित संतोष साह को जमानत मिल गयी थी.
आरोपित तो फायदे में रहा. लेकिन अब उसकी जमानत काे रद्द करने के लिए एएसपी विधि व्यवस्था स्वर्ण प्रभात ने पहल करते हुए मंगलवार को उक्त केस का आइओ राजीव नगर थानाध्यक्ष को बना दिया और जल्द से जल्द जमानत को रद्द कराने के लिए न्यायालय से आग्रह करने का निर्देश दिया है.
इस मामले में जल्द ही एक आवेदन न्यायालय को दिया जायेगा. राजीव नगर थाने की महिला दारोगा व दुष्कर्म के केस की आइओ पूनम रानी ने समय पर चार्जशीट नहीं दायर की थी, जिसका लाभ आरोपित संतोष साह को मिला था और कोर्ट ने जमानत दे दी थी.