आइजीआइएमएस में मेमोग्रॉफी शुरू

पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान यानी आइजीआइएमएस में स्तन कैंसर की जांच के लिए मेमोग्राफी मशीन चालू हो गयी है. यहां केवल 520 रुपये में जांच हो सकेगी. इससे शुरुआती दौर में ही ब्रेस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग की जा सकेगी और फिर बीमारी का इलाज कराया जा सकेगा. अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में लैटेस्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2019 8:17 AM

पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान यानी आइजीआइएमएस में स्तन कैंसर की जांच के लिए मेमोग्राफी मशीन चालू हो गयी है. यहां केवल 520 रुपये में जांच हो सकेगी. इससे शुरुआती दौर में ही ब्रेस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग की जा सकेगी और फिर बीमारी का इलाज कराया जा सकेगा.

अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में लैटेस्ट तकनीक से युक्त यह मशीन करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से लगायी गयी है जो अभी केवल एम्स जैसे सरकारी संस्थान में मौजूद है. इससे बायोप्सी की भी जांच हो सकेगी. बायोप्सी की दर जल्द ही तय कर दी जायेगी.
रेडियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ एसके सुमन ने बताया कि कई बार महिलाओं को स्तन कैंसर होने का पता काफी बाद में चलता है और इस स्थिति में उनका इलाज हो पाना काफी मुश्किल हो जाता है.
स्तन कैंसर के खिलाफ जागरूक नहीं होने से वे इनके लक्षणों को जान नहीं पातीं हैं और जब तक स्तन कैंसर का पता चलता है तब तक काफी देर हो चुकी होती है. यही कारण है कि आज की तारीख में बहुत बड़ी संख्या में युवतियां इस कैंसर का शिकार हो रही हैं. स्तन में किसी प्रकार की गांठ महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें और मेमोग्राफी करवायें. डरे नहीं इसकी जांच के लिए विशेषज्ञ से मिलें.

Next Article

Exit mobile version