21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार बने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष, बिहार को विशेष दर्जा दिये जाने का मामला फिर उठाया, कहा…

नयी दिल्ली : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार संभाला. दिल्ली के मावलंकर हॉल में आयोजित पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में नीतीश कुमार को दूसरी बार पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया. इस मौके पर कई राज्यों के प्रतिनिधि मौजूद थे. इस […]

नयी दिल्ली : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार संभाला. दिल्ली के मावलंकर हॉल में आयोजित पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में नीतीश कुमार को दूसरी बार पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया. इस मौके पर कई राज्यों के प्रतिनिधि मौजूद थे.

इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पद लेने की मेरी कोई रुचि नहीं है. हम काम करना चाहते हैं. हमारी पार्टी बिहार के अलावा झारखंड, दिल्ली और उत्तर-पूर्व के राज्य में बेहतर प्रदर्शन कर रही है. साथ ही उन्होंने पार्टी को राष्ट्रीय दर्जा दिलाने की दिशा की काम करने पर बल दिया. एक बार फिर मुख्यमंत्री व जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बिहार को विशेष दर्जा दिये जाने का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि पिछड़े राज्यों को आगे बढ़ाना है, तो पिछड़े राज्यों को विशेष दर्जा मिलना चाहिए. मालूम हो कि नीतीश कुमार का कार्यकाल दो वर्षों का होगा और अगले साल बिहार विधानसभा चुनाव होना है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने अगले साल होनेवाले विधानसभा में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन की चुनौती होगी. मालूम हो कि बीजेपी ने बिहार में अगले साल होनेवाला विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में ही लड़ने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें