यूट्यूब पर धूम मचा रहा है बिहारी बच्चों का गाया छठ गीत, देखें वीडियो

लोक आस्था के महापर्व छठ में लोक गीतों का अपना महत्व है. सदियों से महिलाएं पूजा की तैयारियों के दौरान लोक गीत गाती रही हैं.आधुनिक दौर में सोशल मीडिया और इंटरनेट पर भी छठ के गीत अपनी दस्तक दे रहे हैं. इन दिनों यूट्यूब पर बच्चों के द्वारा गाया छठ गीत वायरल हो रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2019 6:14 AM
लोक आस्था के महापर्व छठ में लोक गीतों का अपना महत्व है. सदियों से महिलाएं पूजा की तैयारियों के दौरान लोक गीत गाती रही हैं.आधुनिक दौर में सोशल मीडिया और इंटरनेट पर भी छठ के गीत अपनी दस्तक दे रहे हैं. इन दिनों यूट्यूब पर बच्चों के द्वारा गाया छठ गीत वायरल हो रहा है. चंपारण टॉकिज के बैनर तले नितिन नीरा चंद्र के निर्देशन में बने इस वीडियो गीत में बच्चे छठ के गीत गाते नजर आ रहे हैं. साथ ही ये बच्चे छठ पूजा के दौरान होने वाले विभिन्न कार्यों को करते दिख रहे हैं.

24 अक्तूबर को यूट्यूब पर रिलीज हुए इस गीत को बुधवार शाम तक करीब पांच लाख 64 हजार लोगों ने देखा था. गीत में मुख्य गायक अराध्या और मो. फैजान नाम के दो बच्चे हैं. गीत में बड़ी ही खूबसूरती के साथ छठ की परंपराओं और आस्था को दिखाया गया है. गीत नयी पीढ़ी को अपनी परंपराओं से जोड़ता नजर आ रहा है.
इसके बारे में जानकारी देते हुए नितिन नीरा चंद्रा कहते हैं कि आज हम अपनी परपंरा और संस्कृति को भूलते जा रहे हैं. इसका उदाहरण है कि बिहार में बिहार के लोक नृत्यों से ज्यादा गुजरात की डांडिया नवरात्र के दौरान लोकप्रिय है. इसका एक बड़ा कारण है कि हम बिहारी अपनी चीजों की ब्रांडिंग नहीं कर पाते हैं.
बिहार की परंपरा और इसकी संस्कृति बेहद समृद्ध जिसे इंटरनेट के जरिये देश और दुनिया तक पहुंचाने की कोशिश में हम पिछले कई वर्षों से छठ के मौके पर यूट्यूब पर छठ गीत जारी करते हैं. 2016 में इसकी शुरुआत हुई थी. तब चर्चित लोक गायिका शारदा सिन्हा की आवाज में हम वीडियो लेकर आये थे. इसके बाद 2017 में अलका याज्ञनिक ने हमारे वीडियो में गाया था. इस बार हमने कुछ नया करने का सोचा. इसी कड़ी में बिहार के बच्चों की आवाज में छठ गीत को लेकर आये हैं. इसमें गायन करने वाले सभी बच्चे बिहार के अलग-अलग जिलों से हैं.

Next Article

Exit mobile version