भाजपा के साथ जारी रहेगा गठबंधन : त्यागी
पटना : जदयू के महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बयान के बाद गठबंधन को लेकर कोई संशय नहीं रह गया है. नीतीश कुमार की अगुआई में एनडीए 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगा और रिकाॅर्ड बहुमत से सरकार बनायेगा. त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार सिद्धांत की राजनीति करते […]
पटना : जदयू के महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बयान के बाद गठबंधन को लेकर कोई संशय नहीं रह गया है. नीतीश कुमार की अगुआई में एनडीए 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगा और रिकाॅर्ड बहुमत से सरकार बनायेगा. त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार सिद्धांत की राजनीति करते हैं और वह पूरे देश में लोकप्रिय हैं.
मौजूदा समय में लोहिया और जेपी की विरासत कमजोर हो रही है और इसे मजबूत करने का काम सिर्फ नीतीश कुमार ही कर सकते हैं. त्यागी ने कहा कि जदयू झारखंड और दिल्ली में अपने दम पर चुनाव लड़ेगा और पार्टी का मकसद राष्ट्रीय दर्जा हासिल करना है. पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राजद नेता तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री के घर में शराब माफियाओं की मौजूदगी वाले ट्वीट पर वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह ने कहा कि तेजस्वी बिहार में कम और बाहर अधिक रहते हैं. सबको पता है कि वह बाहर क्या करने जाते हैं.