पटना : बुजुर्ग महिला से बदमाश ने छीनी चेन, हुई घायल
पैदल ही चेन झपटकर भागा अपराधी पटना : जक्कनपुर थाने के पुरंदरपुर छपरा गली इलाके में एक बुजुर्ग महिला से बदमाश ने झपट्टा मार कर सोने की चेन छीन लिया और फरार हो गये. बुजुर्ग महिला ने उसे पकड़ने के लिए पीछा किया, लेकिन रोड ब्रेकर से टकराने के बाद गिर गयी और चोटें आयी. […]
पैदल ही चेन झपटकर भागा अपराधी
पटना : जक्कनपुर थाने के पुरंदरपुर छपरा गली इलाके में एक बुजुर्ग महिला से बदमाश ने झपट्टा मार कर सोने की चेन छीन लिया और फरार हो गये. बुजुर्ग महिला ने उसे पकड़ने के लिए पीछा किया, लेकिन रोड ब्रेकर से टकराने के बाद गिर गयी और चोटें आयी. इसके साथ ही बेहोश हो गयी. लोगों ने किसी तरह से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. सारी घटना की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गयी है. बदमाश काले रंग की छींटदार शर्ट में था और वह महिला का पीछा करते हुए कुछ दूरी से आ रहा था. महिला एक लड़की के साथ थी और बाजार से कुछ खरीद कर वापस अपने घर जा रही थी.
इसी बीच लड़की अपने घर चली गयी और महिला अकेले पड़ गयी. इतने में पैदल ही बदमाश पहुंचा और सोने की चेन छीन कर फरार हो गया. महिला या उनकी ओर से किसी प्रकार की लिखित शिकायत जक्कनपुर थाना पुलिस को नहीं दी गयी है. हालांकि घटना की जानकारी मिलने पर जक्कनपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा खुद दल-बल के साथ पहुंच कर मामले की जांच में लगे थे.
बाइक सवार अपराधियों ने मोबाइल फोन छीना : श्रीकृष्णापुरी इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने अक्षय श्रीवास्तव के हाथ से झपट्टा मार कर मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गये. यह घटना 29 अक्तूबर की है. इस संबंध में अक्षय श्रीवास्तव ने घटना की जानकारी श्रीकृष्णापुरी थाना पुलिस को दिया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि वे फोन पर किसी से बात कर रहे थे और इसी दरम्यान बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और झपट्टा मार कर मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गये.
पटना. कोतवाली थाने के साइबर सेनानी ग्रुप में एक सदस्य ने अश्लील वीडियो डाल दिया. वीडियो देखते ही उस ग्रुप से जुड़े सदस्यों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की. वीडियो डालने वाले का नाम पवन कुमार है. बुधवार की सुबह ही जब लोगों ने अपना मोबाइल को ऑन किया तो उस वीडियो पर नजर पड़ी. इसके पूर्व भी बेऊर थाने के साइबर सेनानी ग्रुप में एक पूर्व पुलिस पदाधिकारी ने अश्लील वीडियो डाल दिया था. पवन को ग्रुप से हटा दिया गया है.