33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पटना : दूसरी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर सीएम को दी बधाई

पटना : सीएम नीतीश कुमार को जदयू का दूसरी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर पार्टी नेताओं ने उन्हें बधाई दी है. युवा जदयू के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह सेतु ने उन्हें शुभकामना दी है. बुधवार को जदयू राज्य कार्यकारिणी सदस्य मो कमाल परवेज के नेतृत्व में हाइकोर्ट मजार पर चादरपोशी की गयी. इसमें सभी समुदायों […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

पटना : सीएम नीतीश कुमार को जदयू का दूसरी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर पार्टी नेताओं ने उन्हें बधाई दी है. युवा जदयू के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह सेतु ने उन्हें शुभकामना दी है. बुधवार को जदयू राज्य कार्यकारिणी सदस्य मो कमाल परवेज के नेतृत्व में हाइकोर्ट मजार पर चादरपोशी की गयी. इसमें सभी समुदायों के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे. चादरपोशी के बाद हाइकोर्ट मस्जिद के इमाम ने मुख्यमंत्री की लंबी उम्र, बेहतर स्वास्थ्य और लंबे राजनैतिक जीवन की प्रार्थना की. चादरपोशी के अवसर पर राज कुमार पटेल, मो कलिम आलम, मुकेश कुमार, मो सौकत, सुजीत कुमार, मो इरशाद आदि मौजूद रहे. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नर्विाचित होने पर बधाई दी.
उन्होंने कहा कि श्री कुमार एक दूरदर्शी, निर्भिक एवं स्पष्टवादी राजनेता हैं. उनके नेतृत्व में पार्टी का राष्ट्रीय मानचित्र पर उभरकर सम्मानजनक ऊंचाई पर पहुंचना तय है. वहीं जदयू के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार मल्लिक ने बुधवार को कहा है कि देश में सीएम नीतीश कुमार की लहर है.सीएम को दूसरी बार जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर मल्लिक ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है. कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व के कारण पार्टी का लगातार विस्तार हो रहा है और अब जदयू राष्ट्रीय पार्टी बनने की तरफ अग्रसर है. नीतीश कुमार विकास और ईमानदारी की राजनीति का देश में सबसे बड़ा और विश्वसनीय चेहरा हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels