12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम नीतीश ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, कहा-खतरनाक घाटों पर न जाएं

नीतीश ने स्टीमर से नासरीगंज से कंगन घाट तक सभी घाटों का लिया जायजा पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना में गंगा किनारे के सभी छठ घाटों पर तैयारियों, साफ-सफाई, स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था समेत सभी पहलुओं का निरीक्षण किया. उन्होंने स्टीमर से दानापुर के नासरीगंज से पटना सिटी के कंगन घाट […]

नीतीश ने स्टीमर से नासरीगंज से कंगन घाट तक सभी घाटों का लिया जायजा
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना में गंगा किनारे के सभी छठ घाटों पर तैयारियों, साफ-सफाई, स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था समेत सभी पहलुओं का निरीक्षण किया. उन्होंने स्टीमर से दानापुर के नासरीगंज से पटना सिटी के कंगन घाट तक ढाई घंटे से ज्यादा समय तक गहन अवलोकन किया.
इस दौरान अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश भी दिये. सीएम ने छठ व्रतियों के आने-जाने के लिए सुगम रास्ता का प्रबंध करने के साथ ही पार्किंग की व्यवस्था के अलावा घाटों की ठीक ढंग से बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि पिछली बार के कुछ घाटों को इस बार छठ व्रत के लिए तैयार नहीं किया गया है. प्रशासन के स्तर से ऐसे खतरनाक घाटों की पहचान कर इसकी समुचित जानकारी आम लोगों को दी गयी है. उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि वे ऐसे घाटों पर जाने से बचें. इन घाटों के बारे में ज्यादा-से-ज्यादा प्रचार-प्रसार कर लोगों को बताने की जरूरत है. अब 48 घंटे से भी कम समय बचा हुआ है. जो भी थोड़े बहुत काम कहीं-कहीं बचे हुए हैं, उन्हें जल्द पूरा कराने को कहा गया है. सीएम ने इस दौरान सभी लोगों को छठ की शुभकामनाएं दी हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन घाटों पर छठ पूजा होनी है, वहां लोगों की सुविधा के लिए तमाम इंतजाम किये गये हैं. लोगों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. अधिकारियों को खासतौर से निर्देश दिया गया है कि वे लोगों की सुविधा का पूरा ख्याल रखें. पूरे बिहार में छठ व्रत के इंतजाम प्रशासन के स्तर से किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि गायघाट से पश्चिम की तरफ का काम करीब पूरा हो चुका है. थोड़ा काम बचा है, जिसे समय से पहले पूरा कर लिया जायेगा. गायघाट के पूरब में भी घाटों का काम किया गया है. अधिकारियों को गायघाट से दीदारगंज तक जाकर एक-एक चीज का निरीक्षण कर लोगों की सभी मूलभूत जरूरतों का ध्यान रखने को कहा गया है, ताकि किसी छठव्रती को कोई समस्या नहीं हो.
इस निरीक्षण के दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, पीएचइडी मंत्री बिनोद नारायण झा, जल संसाधन मंत्री संजय झा, मेयर सीता साहू, मुख्य सचिव दीपक कुमार, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सचिव मनीष कुमार वर्मा व अनुपम कुमार, नगर विकास एवं आवास सचिव आनंद किशोर, आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल, डीएम कुमार रवि, एसएसपी गरिमा मलिक, चंद्रशेखर सिंह, गोपाल सिंह समेत अन्य सभी अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें