8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर : चाई टोला घाट की सफाई नहीं होने पर लोगों ने जाम की सड़क

दानापुर : लोक आस्था के महापर्व छठ व्रत पर भी बीएस कॉलेज, चाई टोला व कुर्मीयान घाट, राजपुताना घाट की सफाई अभी तक नहीं की गयी है. दलदल घाट पर बालू का छिड़काव नहीं किया जाने पर गुस्साये व्रतियों व स्थानीय लोगों ने गुरुवार की शाम दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग को चाई टोला मोड़ पर […]

दानापुर : लोक आस्था के महापर्व छठ व्रत पर भी बीएस कॉलेज, चाई टोला व कुर्मीयान घाट, राजपुताना घाट की सफाई अभी तक नहीं की गयी है.
दलदल घाट पर बालू का छिड़काव नहीं किया जाने पर गुस्साये व्रतियों व स्थानीय लोगों ने गुरुवार की शाम दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग को चाई टोला मोड़ पर आगजनी कर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने स्थानीय पार्षद समेत नगर पर्षद प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी जाम के कारण करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा. जाम के कारण व्रतियों व आम लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ा.
जाम कर रहे लोगों ने बताया कि नगर पर्षद प्रशासन द्वारा बीएस कॉलेज घाट, चाई टोला घाट, कुर्मीयान घाट, राजपुताना घाट व यादव घाट की सफाई व बैरिकेडिंग के लिए करीब सवा आठ लाख कर टेंडर किया गया है. इसके बाद भी वार्ड पार्षद द्वारा घाटों की सफाई व दलदल घाटों पर बांस की चाली व बालू भरा बोरा नहीं दिया जा रहा है. इससे व्रतियों को अर्घ देने में भारी परेशानी झेलनी पड़ेगी. लोगों ने बताया कि प्रत्येक साल इस घाट पर युद्ध स्तर पर सफाई की जाती थी. इस बार बुधवार से घाटों पर धीमी गति से सफाई कार्य किया जा रहा है. इससे गुस्साये लोग सड़क पर उतर गये. सविता देवी ने बताया कि 32 साल से छठ व्रत करते आ रहे हैं.
अभी तक घाटों की सफाई व दलदल घाट पर बालू का छिड़काव तक नहीं किया गया है. जाम की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने लोगों को आश्वासन देकर सड़क जाम हटाया गया. पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि इन घाटों पर सफाई व दलदल घाटों पर बांस की चाली व बालू भरा बोरा दिया जायेगा और शुक्रवार को शाम तक घाटों को सुसज्जित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें