पटना : सीडीएस के 418 पदों के लिए 19 नवंबर तक भरें फॉर्म
पटना : यूपीएससी ने सीडीएस भर्ती के लिये नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. 418 पदों के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 19 नवंबर है. वैसे फॉर्म भरने की प्रक्रिया 30 अक्तूबर से ही शुरू हो गयी है. अगर स्टूडेंट्स आवेदन वापस लेना चाहते हैं तो वह […]
पटना : यूपीएससी ने सीडीएस भर्ती के लिये नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. 418 पदों के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 19 नवंबर है. वैसे फॉर्म भरने की प्रक्रिया 30 अक्तूबर से ही शुरू हो गयी है. अगर स्टूडेंट्स आवेदन वापस लेना चाहते हैं तो वह 26 नवंबर से तीन दिसंबर तक आवेदन फॉर्म वापस ले सकते हैं. उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा. महिला/ अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को शुल्क नहीं देना होगा.
सीडीएस से भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून के लिए 100 पद, भारतीय नौसेना अकादमी एझिमाला के लिए 45 पद, वायु सेना अकादमी हैदराबाद के लिए 32 पद, ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई (मद्रास) के लिए 225 पोस्ट, अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी चेन्नई के लिए 16 पद भरे जायेंगे. स्टूडेंट्स upsc.gov.i- वेबसाइट पर जाकर पात्रता, रिक्ति विवरण, आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. परीक्षा शुरू होने के तीन सप्ताह पहले एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी होगा.
ग्रेजुएशन की होनी चाहिए डिग्री : आइएमए या ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन या समकक्ष की डिग्री. भारतीय नौसेना अकादमी के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से इंजीनियरिंग में डिग्री.