Advertisement
पटना सिटी : गांधी सेतु पर बढ़ा दबाव, दिन भर रही जाम की समस्या
पटना सिटी : छठव्रतियों के घर व गांव जाने के लिए निकलने से लोगों की वजह से गुरुवार को भी महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों का दबाव बढ़ गया. सुबह लगभग आठ बजे से दस बजे तक वनवे परिचालन स्थल से लेकर जीरो माइल बड़ी पहाड़ी तक सेतु पर जाम की समस्या कायम रही. इसके […]
पटना सिटी : छठव्रतियों के घर व गांव जाने के लिए निकलने से लोगों की वजह से गुरुवार को भी महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों का दबाव बढ़ गया.
सुबह लगभग आठ बजे से दस बजे तक वनवे परिचालन स्थल से लेकर जीरो माइल बड़ी पहाड़ी तक सेतु पर जाम की समस्या कायम रही. इसके बाद दोपहर से शाम तक वाहनों का दबाव बना रहा. स्थिति यह थी कि रुक-रुक कर लग रहे जाम की वजह लोगों को परेशानी हुई. इस दरम्यान वाहनों की रफ्तार दम तोड़ती रही.
छठी मइया का आह्वान करते हुए जाम से मुक्ति मिलने की कामना करते रहे. सेतु पर तैनात यातायात पुलिस वाले वाहनों के बढ़ते दबाव को देखते हुए मालवाहक वाहनों को रोककर यात्री वाहनों को निकाला गया. शाम में यात्री वाहनों की तादाद कम होने की स्थिति में मालवाहक वाहनों को सेतु से निकाला जा रहा है. जाम की यह समस्या पटना से हाजीपुर जाने वाले मार्ग पर जीरो माइल से लेकर वनवे परिचालन स्थल तक बना था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement