पटना : 10 हजार गाड़ियों की होगी पार्किंग

पटना : छठ घाटों पर जाने वाले व्रतियों की सुविधा के लिए उसके आसपास पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. व्रतियों को अपना वाहन वहीं छाेड़ना होगा और घाटों तक पहुंचने के लिए उसके आगे का रास्ता पैदल ही तय करना होगा. इनमें से कुछ पार्किंग की दूरी घाटों से अधिक होने के कारण वहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2019 9:15 AM
पटना : छठ घाटों पर जाने वाले व्रतियों की सुविधा के लिए उसके आसपास पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. व्रतियों को अपना वाहन वहीं छाेड़ना होगा और घाटों तक पहुंचने के लिए उसके आगे का रास्ता पैदल ही तय करना होगा.
इनमें से कुछ पार्किंग की दूरी घाटों से अधिक होने के कारण वहां से छठ व्रतियों को दउरा सिर पर ले कर लंबा रास्ता तय करना पड़ेगा. गंगा घाटों के आस पास दस हजार से अधिक गाड़ियों के पार्किंग को लेकर व्यवस्था की गयी है. इसमें करीब पांच हजार गाड़ियां अकेले गांधी मैदान में खड़ी हो सकेंगी.
इन जगहों पर होगी पार्किंग
घाट पार्किंग स्थल वाहन क्षमता
– शाहपुर घाट दानापुर कैंटोन्मेंट एरिया 300
– पीपापुल घाट दानापुर बस स्टैंड 200
– दीघा घाट जेपी सेतु के निर्माणाधीन
एप्रोच पथ के आसपास 600
– गेट नंबर 92 व 93 घाट मिक्सर प्लांट के आसपास 1300
– गेट नंबर 88 जानेवाले रास्ते के पूरब 500
– गेट नंबर 83 जानेवाले रास्ते के पूरब 300
– बांस घाट घाट के अंदर रास्ते के पश्चिम 150
– कलेक्ट्रेट घाट
व महेंद्रू घाट गांधी मैदान 5000
– काली घाट, कदम घाट
व पटना कॉलेज घाट पटना कॉलेज मैदान 300
– एनआइटी मोड़,
गोलकपुर बालू घाट सायंस कॉलेज मैदान 300
– गायघाट पुल के नीचे 200
– बीएमपी पांच तालाब वेटनरी कॉलेज 1000

Next Article

Exit mobile version