पटना :जंक्शन पर भीड़ नियंत्रित करने को आरपीएफ के रहेंगे 150 जवान

पटना : महापर्व छठ पूजा में बड़ी संख्या में लोग दिल्ली, मुंबई, पंजाब, राजस्थान व भोपाल सहित अन्य शहरों से घर आते है. इससे पटना जंक्शन पर आने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ गयी है. हालांकि, प्लेटफॉर्म पर ट्रेन रुकती है, तो 10 से 15 मिनट के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2019 9:16 AM
पटना : महापर्व छठ पूजा में बड़ी संख्या में लोग दिल्ली, मुंबई, पंजाब, राजस्थान व भोपाल सहित अन्य शहरों से घर आते है. इससे पटना जंक्शन पर आने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ गयी है. हालांकि, प्लेटफॉर्म पर ट्रेन रुकती है, तो 10 से 15 मिनट के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है. यह स्थिति शुक्रवार की शाम तक बनी रहेगी. लेकिन, रविवार से लौटने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ेगी, तो इस भीड़ को नियंत्रित करना चुनौतीपूर्ण होगा. हालांकि, भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर 150 से अधिक आरपीएफ जवानों को तैनात किया गया है.
जगह-जगह तैनात किये गये जवान : पटना जंक्शन पर दो अतिरिक्त इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी को तैनात किया गये है. वहीं, जंक्शन के दोनों छोर के सर्कुलेटिंग एरिया, फूट ओवरब्रिज और प्लेटफॉर्म आदि जगहों पर आरपीएफ के जवानों की प्रतिनियुक्त कर दी गयी है, जो भीड़ के साथ साथ संदिग्धों पर नजर रख रही है. पटना जंक्शन अारपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि हर घंटे औचक निरीक्षण किया जा रहा है. इस दौरान यात्रियों के रेंडमली बैग और संदिग्ध दिखने वाले लोगों की तलाशी की जा रही है.
लोकल ट्रेनों में भी बढ़ गयी है यात्रियों की भीड़ : पटना से बक्सर, गया, मोकामा, झाझा आदि रूट पर चलने वाली मेमू ट्रेनों में भी आम दिनों की तुलना में अधिक भीड़ बढ़ गयी है. इससे प्लेटफॉर्म संख्या छह-सात, आठ-नौ और 10 पर भी यात्रियों की भीड़ बढ़ गयी है. भीड़ पर नजर रखने और ट्रेन में चढ़ने के दौरान भगदड़ की स्थिति नहीं बने. इसको लेकर आरपीएफ जवानों की तैनाती की गयी है.

Next Article

Exit mobile version