पटना : जयंती पर याद किये गये पटेल, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सहित कई मंत्रियों ने दी श्रद्धांजलि

पटना : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी व केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. राजकीय जयंती समारोह का आयोजन गुरुवार को पटेल चौक, चितकोहरा पुल के निकट वल्लभ भाई पटेल प्रतिमा प्रांगण में आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2019 9:25 AM
पटना : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी व केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. राजकीय जयंती समारोह का आयोजन गुरुवार को पटेल चौक, चितकोहरा पुल के निकट वल्लभ भाई पटेल प्रतिमा प्रांगण में आयोजित किया गया.
यहां राज्यपाल , मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री और केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी सह कानून एवं न्याय मंत्री के अलावा पथ निर्माण मंत्री नंदकिशेार यादव, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, उद्योग मंत्री श्याम रजक, सांसद रामकृपाल यादव, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, विधायक संजीव चौरसिया, विधान परिषद सदस्य देवेशचंद ठाकुर, संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, राज्य खाद्य आयोग के सदस्य नंद किशोर कुशवाहा, पूर्व महासचिव नागरिक परिषद अरविंद कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने स्व सरदार वल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. स अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, भजन, कीर्तन एवं देशभक्ति गीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये.
पटना. राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व
इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर गुरुवार को पटना के शेखपुरा स्थित आइजीआइएमएस प्रांगण में अवस्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. आइजीएमएस प्रांगण में राजकीय पुण्यतिथि समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्याम रजक, एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा, संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, आइजीएमएस के निदेशक डाॅ एके विश्वास सहित अनेक लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Next Article

Exit mobile version