Advertisement
अमेरिका में पटना की बेटी मनाती है छठ
गो कहा जाता है कि बिहारी दुनिया में कहीं भी रहे अपनी परंपरा और संस्कृति को नहीं भूलते. अपनी परंपराओं से प्यार ही है कि बिहारी जहां भी गये अपने साथ महापर्व छठ को लेकर गये. हजारों किलोमीटर दूर अमेरिका में भी अब छठ का त्योहार मनाया जा रहा है वह भी बिहारी अंदाज में. […]
गो कहा जाता है कि बिहारी दुनिया में कहीं भी रहे अपनी परंपरा और संस्कृति को नहीं भूलते. अपनी परंपराओं से प्यार ही है कि बिहारी जहां भी गये अपने साथ महापर्व छठ को लेकर गये. हजारों किलोमीटर दूर अमेरिका में भी अब छठ का त्योहार मनाया जा रहा है वह भी बिहारी अंदाज में. अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में एक शहर है फिरीमाेंट यहां हर वर्ष महापर्व छठ मनाने के लिए आस – पास के शहरों से लोग जुटते हैं.
जिस स्थान पर पहुंच वह छठ मनाते हैं वह पटना की बेटी तुलिका का घर है. यहां पूरी आस्था और परंपरागत रूप से चार दिनों तक चलने वाला यह महापर्व मनाया जाता है. हमने बात की तुलिका से और जाना उनका अनुभव.
तुलिका कहती हैं कि मेरा मायका और ससुराल दोनों पटना में है. 2001 से ही अमेरिका में रह रही हूं. बीच में कुछ वर्षों के लिए पटना शिफ्ट हुई थी लेकिन 2007 से अमेरिका में लगातार रह रही हूं. पटना में एक बार मैंने 2005 में छठ किया था. अमेरिका आने के कई वर्ष बाद तक छठ करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही थी. लेकिन 2016 अमेरिका में पहली बार छठ किया तब से लगातार कर रही हूं और इस बार यहां मेरा तीसरा छठ है.
मेरा घर चूंकि काफी बड़ा है इसलिए इसके कैंपस में छोटा तालाब बनाकर छठ करती हूं. सबसे अच्छी बात यह कि फिरीमोंट और आस – पास के शहरों से लोग हमारे यहां छठ करने आते हैं. कई तो लंबी ड्राइव कर यहां तक पहुंचते हैं. चारों दिन हम पूरी आस्था से पारंपरिक तरीके से इसे मनाते हैं. अर्घ में तो करीब 100 लोग तक यहां जुटते हैं. इंडिया से दूर हमने यहां अपनी संस्कृति को जिंदा रखा है. तुलिका कहती हैं कि यहां मिट्टी का चूल्हा नहीं मिल पाता इसलिए मजबूरी में गैस के चूल्हे का ही इस्तेमाल करती हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement