उर्दू अनुवादकों के 1505 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

पटना : बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने उर्दू राजभाषा अनुवादक, अनुवादक और सहायक अनुवादकों के कुल 1505 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आयोग की विभागीय वेबसाइट bssc.bih.nic.in पर मांगे गये हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि पांच नवंबर से 30 नवंबर तक है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2019 7:32 AM
पटना : बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने उर्दू राजभाषा अनुवादक, अनुवादक और सहायक अनुवादकों के कुल 1505 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आयोग की विभागीय वेबसाइट bssc.bih.nic.in पर मांगे गये हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि पांच नवंबर से 30 नवंबर तक है. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि पांच नवंबर से चार दिसंबर तक है.
मंत्रिमंडल सचिवालय उर्दू निदेशालय के तहत सहायक उर्दू अनुवादक के 1294 पदों से में अनारक्षित श्रेणी के 518, अनुसूचित जाति के लिए 207, अनुसूचित जनजाति के लिए 13, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 233 पिछड़ा वर्ग के लिए 155, पिछड़ा वर्ग के लिए 155, पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए 39 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 129 पद निर्धारित हैं.
इनमें 443 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. इसके अलावा उर्दू निदेशालय के तहत उर्दू के राजभाषा सहायक के नौ पदों के लिए आवेदन मांगे गये हैं.
इसी तरह उर्दू निदेशालय के तहत उर्दू अनुवादक संवर्ग के तहत अनुवादक के 202 पदों के लिए आवेदन मांगे गये हैं. इनमें अनारक्षित वर्ग के लिए 81, अनुसूचित जाति के लिए 32, अनुसूचित जनजाति के लिए दो, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 37, पिछड़ा वर्ग के लिए 24, पिछड़े वर्ग की महिला 6 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 20 पद हैं. इनमें कुल 68 पद महिलाओं के लिए हैं.
स्वच्छता निरीक्षक की लिखित परीक्षा 24 को
पटना : बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने सभी स्वच्छता निरीक्षक के सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि उनकी लिखित परीक्षा की तिथि 24 नवंबर को है. परीक्षा से संबंधित पाठ्यक्रम की वेबसाइट bssc.bih,nic.in देखा जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version