Advertisement
दानापुर : सुरक्षा के बीच चाई टोला घाट पर बालू का हुआ छिड़काव
नाराज लोगों ने शुक्रवार को भी किया हंगामा दानापुर : कड़ी सुरक्षा के बीच नगर पर्षद क्षेत्र के चाई टोला घाट पर दलदल में बालू का छिड़काव किया गया. स्थानीय लोगों ने एसडीओ से मांग की कि गंगा नदी में दलदल है. इससे व्रतियों को अर्घ देने में भारी परेशानी झेलनी पड़ेगी. इसको देखते हुए […]
नाराज लोगों ने शुक्रवार को भी किया हंगामा
दानापुर : कड़ी सुरक्षा के बीच नगर पर्षद क्षेत्र के चाई टोला घाट पर दलदल में बालू का छिड़काव किया गया. स्थानीय लोगों ने एसडीओ से मांग की कि गंगा नदी में दलदल है. इससे व्रतियों को अर्घ देने में भारी परेशानी झेलनी पड़ेगी. इसको देखते हुए बांस की चाली के साथ बालू भरा बोरा देने की मांग की.
इसके बाद भी वार्ड पार्षद सह ठेकेदार द्वारा कार्य नहीं किये जाने से नाराज लोगों ने शुक्रवार को भी हंगामा किया. हंगामे की सूचना पर एसडीओ तरणजोत सिंह , सीओ महेंद्र प्रसाद गुप्ता , बीडीओ देवेंद्र कुमार , नप के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार व दारोगा संत लाल सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे. लोगों को समझा-बुझा कर मामला को शांत किया गया. बीडीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि चाई टोला घाट पर दलदल में बालू भरा बोरा जा रहा है. उन्होंने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार व वार्ड पार्षद नंद लाल यादव के देखरेख में घाट पर युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है. शनिवार को सुबह तक कार्य पूरा कर लिया जायेगा.
उन्होंने बताया कि नासरीगंज घाट, नारियल घाट, पीपा पुल घाट, कचहरी घाट व शाहपुर घाट पर विशेष व्यवस्था की गयी है और घाटों पर दंडाधिकारी तैनात रहेंगे. वहीं गोला घाट, गुरुद्वारा घाट, चाई टोला घाट में गंदगी व दलदल दोनों है. परंतु अभी तक सफाई नहीं की गयी है. इससे व्रतियों व आम लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement