पटना :1701 स्कूल स्मार्ट क्लास की रोजाना नहीं कर रहे रिपोर्टिंग
पटना : स्मार्ट क्लास संचालित कर रहे प्रदेश के 1701 स्कूल (30 फीसदी) उन्नयन बिहार टीचर एप को ताक पर रखे हुए हैं. उन्नयन बिहार योजना के तहत 5996 स्कूल हैं. उनमें से इन स्कूलों में स्मार्ट क्लास संचालन के लिए सभी अत्याधुनिक सुविधा और साधन उपलब्ध कराये गये हैं. इसके बावजूद ये स्कूल एप […]
पटना : स्मार्ट क्लास संचालित कर रहे प्रदेश के 1701 स्कूल (30 फीसदी) उन्नयन बिहार टीचर एप को ताक पर रखे हुए हैं. उन्नयन बिहार योजना के तहत 5996 स्कूल हैं.
उनमें से इन स्कूलों में स्मार्ट क्लास संचालन के लिए सभी अत्याधुनिक सुविधा और साधन उपलब्ध कराये गये हैं. इसके बावजूद ये स्कूल एप के जरिये रोजाना क्लास लगने की सूचना तक नहीं दे रहे हैं. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी किरण कुमारी की तरफ से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को लिखे गये आधिकारिक पत्र में साफ किया गया है कि ऑनलाइन रिपोर्टिंग नहीं करने वाले विद्यालय मेल के माध्यम से भी रिपोर्टिंग कर सकते हैं.
उन्होंने सभी संबंधित अफसरों से कहा है कि ऑनलाइन रिपोर्टिंग नहीं करने वाले सभी विद्यालयों को इस मामले में जरूरी दिशा निर्देश दें. केवल बेगूसराय जिले में शत-प्रतिशत स्कूल स्मार्ट क्लास की ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर रहे हैं.
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन रिपोर्टिंग की सभी तरह की सुविधा और ट्रेनिंग देने के बाद भी स्कूल प्रबंधन ऑनलाइन रिपोर्टिंग के बहाने बना रहे हैं. उदाहरण के लिए नेटवर्क नहीं मिलना, मोबाइल में तकनीकी गड़बड़ी आ जाना आदि.
ऑनलाइन रिपोर्टिंग नहीं करने वाले विशेष जिले
जिले विद्यालयों का प्रतिशत
पटना 60
बक्सर 61.06
पूर्णिया 63
पूर्वी चंपारण 59.11
मधुबनी 58.91
भागलपुर 54.19
खगड़िया 52.27
मुंगेर 50.89
कैमूर 49
बांका 47
सुपौल 43
सीतामढ़ी 42
औरंगाबाद 40
वैशाली 40
नवादा 39
जहानाबाद 34
नोट : शेष 20 जिलों में 4 से 30 फीसदी स्मार्ट क्लासों की ऑनलाइन रिपोर्टिंग नहीं हो रही है.