पटना : दिल्ली में आरडीएक्स मिलने के बाद पटना में बढ़ायी गयी सुरक्षा

पटना : छठ पर्व व दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल तीन पर संदिग्ध बैग में आरडीएक्स मिलने के बाद पटना में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. पटना एयरपोर्ट, पटना जंक्‍शन, मीठापुर बस स्टैंड व बांकीपुर बस सहित सभी सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. पुलिस अलर्ट मोड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2019 9:36 AM
पटना : छठ पर्व व दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल तीन पर संदिग्ध बैग में आरडीएक्स मिलने के बाद पटना में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है.
पटना एयरपोर्ट, पटना जंक्‍शन, मीठापुर बस स्टैंड व बांकीपुर बस सहित सभी सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. पुलिस अलर्ट मोड में है. यहां बता दे कि दिल्ली एयरपोर्ट पर सीआइएसएफ की जांच में शुक्रवार की तड़के करीब एक बजे संदिग्ध बैग मिला, वहां की सुरक्षा कर्मियों ने आरडीएक्स होने की आशंका जाहिर की है.
एयरपोर्ट थाने को अलर्ट जारी करने के साथ ही पटना एयरपोर्ट की सुरक्षा-व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है. एयरपोर्ट पर टर्मिनल भवन के बाहर बिल्कुल तैयार स्थिति में दो-दो गाड़ियों पर हथियारबंद जवानों को रखा गया है. परिसर में भी दो-दो जवानों की 24 घंटे की ड्यूटी लगायी गयी है.
इसके साथ ही पूरे एयरपोर्ट परिसर में सीआइएसएफ के जवानों को तैनात किया गया है. एयरपोर्ट परिसर के बाहर बिहार पुलिस व बाउंड्री के चारों तरफ सर्चलाइट के साथ सीआइएसएफ के जवानों को तैनात किया गया है. इसके अलावा शहर के दोनों बस स्टैंड पर भी सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर दी गयी है.
पटना जंक्शन, राजेंद्रनगर टर्मिनल, पाटलिपुत्र स्टेशन के साथ ही दानापुर स्टेशन की सुरक्षा-व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है. इन रेलवे स्टेशनों पर शुक्रवार को बम स्क्वाड के साथ ही स्निफर डॉग से पूरे स्टेशन परिसर की तलाशी करवायी गयी. जंक्शन परिसर की गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरे से लगातार नजर रखी जा रही है.
आइजी संजय कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट में आरडीएक्स की सूचना मिली है. चूंकि पटना में छठ पर्व चल रहा है. यहां पहले से ही पुलिस सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की हुई है. हालांकि दिल्ली को देखते हुए पटना के पुलिस प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version