पटना में डेंगू बुखार से एक वृद्धा की जान गयी

पटना : डेंगू बुखार से बीजेपी नेता विनोद शर्मा की मां रूपरानी देवी का निधन हो गया. वह 83 वर्ष की थीं. उनका इलाज पिछले कुछ दिनों से बोरिंग रोड स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा था. शुक्रवार की सुबह उनका निधन हो गया. विनोद शर्मा ने बताया कि माताजी लंबे समय से वृद्धावस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2019 9:39 AM
पटना : डेंगू बुखार से बीजेपी नेता विनोद शर्मा की मां रूपरानी देवी का निधन हो गया. वह 83 वर्ष की थीं. उनका इलाज पिछले कुछ दिनों से बोरिंग रोड स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा था. शुक्रवार की सुबह उनका निधन हो गया.
विनोद शर्मा ने बताया कि माताजी लंबे समय से वृद्धावस्था के कारण बीमार चल रही थीं. इसी बीच कुछ दिन पहले डेंगू हुआ. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने घर पर ही इलाज कराने की सलाह दी. शुक्रवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली.
जांच में मिले डेंगू के 25 मरीज: पीएमसीएच में 121 मरीजों की जांच में 53 डेंगू पॉजिटिव रोगी मिले हैं जिसमें 42 पटना के हैं. इसके अलावा नवादा, वैशाली, बेतिया, खगड़िया, लखीसराय, गया, सारण और भोजपुर के एक-एक मरीज शामिल हैं.
इससे पहले गुरुवार को पीएमसीएच में 182 मरीजों की जांच में 97 डेंगू रोगी मिले थे. वायरोलॉजी डिपार्टमेंट में हुई जांच के बाद कुल रोगियों की संख्या इस सीजन में अबतक बढ़कर 2920 हो गयी है. इस बीच डेंगू वार्ड में कुल 38 मरीज इलाजरत हैं.
शुक्रवार को वार्ड में आठ नये मरीज भर्ती किये गये हैं जिसमें दो पटना के हैं और छह में छपरा, नालंदा, खगड़िया और भोजपुर के मरीज
शामिल हैं. इसके अलावा चिकुनगुनिया के 34 रोगी और जेई के 56 रोगी भी अब तक मिल चुके हैं.नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शुक्रवार को डेंगू की हुई जांच में 25 और नये मरीज मिले हैं.

Next Article

Exit mobile version