लोकआस्था का महापर्व छठ संपन्न, सीएम नीतीश ने प्रात:कालीन अर्घ्य देकर भगवान भास्कर की आराधना की
पटना : लोक आस्थाऔर सूर्योपासनाके महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान रविवारकी सुबह सूर्य को अर्ध्य देने केबाद संपन्न हो गया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रात:कालीन अर्घ्य देकर भगवान भास्कर की आराधना की. सीएम आवास में छठ पूजा का आयोजन किया गया था. इस पूजा में सीएम नीतीश परिवार के अन्य सदस्यों के […]
पटना : लोक आस्थाऔर सूर्योपासनाके महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान रविवारकी सुबह सूर्य को अर्ध्य देने केबाद संपन्न हो गया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रात:कालीन अर्घ्य देकर भगवान भास्कर की आराधना की. सीएम आवास में छठ पूजा का आयोजन किया गया था. इस पूजा में सीएम नीतीश परिवार के अन्य सदस्यों के साथ शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने सुबह और शाम दोनों समय भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. शनिवार को सायंकालीन अर्घ्य देने के बाद मुख्यमंत्री पटना के घाटों का भ्रमण कर श्रद्धालुओं को शुभकामना देने निकले थे.
इससे पहले शुक्रवार को खरना की पूजा के दौरान उनके आवास पर राज्यपाल फागू चौहान व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित राज्य मंत्रिमंडल के कई सदस्य, अधिकारी व राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ता प्रसाद ग्रहण करने पहुंचेथे. इस अवसर पर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह व जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर भी मौजूद थे.