profilePicture

पटना : भाजपा अब नयी कार्यकारिणी के गठन में जुटी

पटना : बिहार भाजपा को कुछ महीने पहले ही नया प्रदेश अध्यक्ष मिला, परंतु अब इतने समय बाद प्रदेश से लेकर जिला और मंडल स्तर तक नयी कार्यकारिणी के गठन की कवायद तेजी से शुरू हो गयी. जिला और इससे नीचे की कार्यकारिणी के चुनाव लगभग संपन्न हो गये हैं. अब इनका औपचारिक रूप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2019 8:41 AM
an image
पटना : बिहार भाजपा को कुछ महीने पहले ही नया प्रदेश अध्यक्ष मिला, परंतु अब इतने समय बाद प्रदेश से लेकर जिला और मंडल स्तर तक नयी कार्यकारिणी के गठन की कवायद तेजी से शुरू हो गयी. जिला और इससे नीचे की कार्यकारिणी के चुनाव लगभग संपन्न हो गये हैं. अब इनका औपचारिक रूप से गठन करना है. प्रदेश स्तर पर नयी टीम के गठन को लेकर अंतिम रूप से मंथन चल रहा है.
युवाओं पर रहेगा फोकस
पार्टी के आला सूत्रों का कहना है कि इस बार कुछ अहम फेर-बदल होने के आसार हैं. युवाओं पर ज्यादा फोकस रहेगा. युवा लीडरशिप को पार्टी ज्यादा से ज्यादा उभारने पर जोर देगी. राज्य स्तर पर पार्टी स्तर पर इन सभी कवायद को देखते हुए पांच नवंबर को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा एक दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं.
हालांकि, वे कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं. इस मौके पर वे कार्यकर्ताओं में जोश और उमंग भरेंगे. कार्यक्रम की भाजपा ने व्यापक स्तर पर तैयारी भी शुरू कर दी है. बैठक इसलिए भी खासा महत्वपूर्ण है कि इसमें बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव भी शामिल होंगे.
होगी कोर कमेटी की बैठक
इस बैठक को कई पहलुओं में बेहद अहम माना जा रहा है. माना जा रहा है कि कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश की पूरी नयी टीम के गठन पर भी गहन चर्चा हो सकती है. इसके लिए भाजपा आने वाले दिनों में कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित कर सकती है. इन तमाम बातों पर विस्तार से चर्चा होगी. इसके बाद राज्य की नयी प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version