13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : मार्च तक पूरा होगा अंतरराज्जीय बस स्टैंड का काम

दिसंबर की डेडलाइन हो रही फेल, अभी कई ब्लॉकों को फाइनल टच देने का काम है बाकी पटना : पटना-गया मार्ग पर बन रहे अंतर्राज्जीय बस स्टैंड का काम अगले वर्ष मार्च तक पूरा होने की संभावना है. इसकी संभावना है कि मार्च तक बस स्टैंड के सभी ब्लॉकों का काम पूरा हो जाये, साथ […]

दिसंबर की डेडलाइन हो रही फेल, अभी कई ब्लॉकों को फाइनल टच देने का काम है बाकी
पटना : पटना-गया मार्ग पर बन रहे अंतर्राज्जीय बस स्टैंड का काम अगले वर्ष मार्च तक पूरा होने की संभावना है. इसकी संभावना है कि मार्च तक बस स्टैंड के सभी ब्लॉकों का काम पूरा हो जाये, साथ ही सभी भवनों को फाइनल टच देने काम काम पूरा कर लिया जाये. बीते दिनों नगर विकास व आवास विभाग में हुई समीक्षा बैठक में जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं. विभाग के सचिव ने अब तक अपेक्षाकृत कम काम होने पर बुडको के अधिकारियों के अलावा निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधियों को कड़े निर्देश दिये है. गौरतलब है कि बुडको की ओर से आइएसबीटी का काम पूरा करने के लिए दिसंबर तक डेडलाइन रखी थी.
लेकिन काम की रफ्तार देख कर ऐसा नहीं लगता की दिसंबर तक काम पूरा हो जायेगा. नगर विकास व आवास विभाग के नये सचिव पहले जल जमाव और अब सोमवार से कार्यों को लेकर समीक्षा व योजना पर काम करे रहे हैं. कई योजनाओं को केवल फौरी तौर पर देखा गया है. अब सूत्र बताते हैं कि अब छठ बाद एक-एक योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की जायेगी व आवश्यक निर्देश दिया जायेगा. इसमें नल-जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पटना मेट्रो,अंतर्राज्जीय बस स्टैंड, हर घर नली-गली योजना से लेकर अन्य योजनाओं की समीक्षा की जायेगी.
बस स्टैंड : एक नजर में
क्षमता 5 हजार गाड़ियां
बस खुलेंगी 3 हजार बसें
नगर बस सेवा 100 बसें
सूचना केंद्र फ्री वाईफाई जोन
पेयजल दो ट्यूबवेल, ओएसटी वाटर टैंकलोरी
कौन भवन किस तरह का होगा
आगमन भवन जी प्लस चार, 16167 वर्गमीटर
प्रस्थान भवन जी़ प्लस चार, 17526 वर्गमीटर
व्यावसायिक भवन जी प्लस आठ- 2335.90 वर्गमीटर
लिंक ब्लॉक जी प्लस छह, 3700.50 वर्गमीटर
वर्कशॉप जी प्लस दो, 1734.3 वर्गमीटर
फ्यूल फीलिंग स्टेशन 100 वर्गमीटर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें