पटना : आज से इको पार्क में पास के लिए विशेष कैंप
एक नवंबर से इको पार्क में मॉर्निंग वाकरों के लिए भी टिकट या पास लेना हुआ अनिवार्य पटना : मॉर्निंग वाकरों का पास बनाने के लिए सोमवार से इको पार्क में कैंप लगेगा. एक नवंबर से इको पार्क में मॉर्निंग वाकरों के लिए भी टिकट या पास लेना अनिवार्य कर दिया गया है. पार्क डिविजन […]
एक नवंबर से इको पार्क में मॉर्निंग वाकरों के लिए भी टिकट या पास लेना हुआ अनिवार्य
पटना : मॉर्निंग वाकरों का पास बनाने के लिए सोमवार से इको पार्क में कैंप लगेगा. एक नवंबर से इको पार्क में मॉर्निंग वाकरों के लिए भी टिकट या पास लेना अनिवार्य कर दिया गया है. पार्क डिविजन के डीएफओ शशिकांत कुमार ने कहा कि पिछले तीन दिनों से इस नियम को सख्तीपूर्वक लागू नहीं किया जा रहा था, क्योंकि पार्क प्रबंधन लोगों को पास बनवाने के लिए कुछ समय देना चाहती थी.
इस दौरान जिन लोगों ने टिकट नहीं लिया, उन्हें भी एक रजिस्टर पर नाम लिखकर मॉर्निंग वाक के लिए पार्क के भीतर प्रवेश करने दिया गया. साथ ही इच्छुक लोगों को पास का फॉर्म भी दिया गया है. सोमवार से अगले दो-तीन दिनों तक मॉर्निंग वाकरों की सुविधा के लिए विशेष कैंप लगा कर उनका पास बनाया जायेगा. सोमवार को यह सुबह आठ से 10 बजे तक रहेगा. मंगलवार का समय सोमवार को लोगों का रिस्पांस देखते हुए तय किया जायेगा. गुरुवार से बिना टिकट या पास के मॉर्निंग वाकरों का इको पार्क में प्रवेश सख्तीपूर्वक बंद कर दिया जायेगा.
टिकट व पास शुल्क (रुपये में)
दैनिक टिकट 5
मासिक पास 100
त्रैमासिक पास 250
अर्धवार्षिक पास 500
वार्षिंक पास 1000
नौ हजार मॉर्निंग वाकर जाते हैं इको पार्क
इको पार्क मॉर्निंग वाक के लिए लगभग नौ हजार लोग हर दिन जाते हैं. यह संख्या सामान्य दिनों में सामान्य अवधि (सुबह आठ से रात आठ) में पार्क जाने वाले लोगों से दोगुनी और छुट्टी के दिनों में पार्क जाने वाले लोगों की संख्या के लगभग बराबर होती है. लगभग चार-पांच हजार लोग इको पार्क के गेट संख्या एक से, तीन-चार हजार गेट संख्या दो से और एक-डेढ़ हजार गेट संख्या तीन से जाते हैं. प्रवेश के लिए शुल्क लगाने पर इनमें से एक बड़ा तबका नाराज है.
कैमरे के लिए देने पड़ रहे Rs 100
इको पार्क में अब डीएसएलआर या किसी भी तरह के कैमरे लेकर प्रवेश के लिए 100 रुपये देने पड़ेंगे. हालांकि दिव्यांगों के लिए यह नि:शुल्क रहेगा.
250 एमआइजी पार्क में आज से बिना टिकट लोगों का प्रवेश होगा पूरी तरह बंद
पटना : 250 एमआइजी पार्क में सोमवार से बिना टिकट लोगों का प्रवेश होगा पूरी तरह बंद हो जायेगा. जो नियमित रूप से जाते हैं, वो पास बनवा लें.
टिकट व पास शुल्क (रुपये में)
दैनिक टिकट Rs 5
मासिक पास Rs 80
त्रैमासिक पास Rs 200
अर्धवार्षिक पास Rs 360
वार्षिक पास Rs 600
जिम प्रति माह Rs 100
जिम प्रति दिन Rs 10
देना पड़ेगा 100 रुपये वार्षिक
शुल्क : 250 एमआइजी पार्क समेत ऐसे सभी पार्क जो सोसायटी के द्वारा विकसित किये गये है और जहां प्रवेश शुल्क लागू है, वहां सोसायटी के सदस्यों को भी 100 रुपये वार्षिक शुल्क देना पड़ेगा.
हार्डिंग पार्क में भी कैमरे के लिए देने पड़ेंगे 100 रुपये : हार्डिंग पार्क (शहीद कुंवर सिंह आजादी पार्क) में अब डीएसएलआर या किसी भी तरह के कैमरे लेकर प्रवेश के लिए 100 रुपये देना पड़ेगा. हालांकि दिव्यांगों के लिए यह नि:शुल्क रहेगा.