पटना : कैलाशपति मिश्र ने पार्टी के लिए समस्त न्योछावर किया

पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि कैलाशपति मिश्र एक महान संगठनकर्ता थे. उन्होंने पार्टी के लिए अपना समस्त न्योछावर कर दिया. उनकी प्रेरणा से ही भाजपा आज लगातार बढ़ती जा रही है. उपमुख्यमंत्री रविवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित बिहार भाजपा के भीष्म पितामह कहे जाने वाले कैलाशपति मिश्र की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2019 9:28 AM
पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि कैलाशपति मिश्र एक महान संगठनकर्ता थे. उन्होंने पार्टी के लिए अपना समस्त न्योछावर कर दिया. उनकी प्रेरणा से ही भाजपा आज लगातार बढ़ती जा रही है.
उपमुख्यमंत्री रविवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित बिहार भाजपा के भीष्म पितामह कहे जाने वाले कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान डिप्टी सीएम समेत पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय समेत अन्य सभी प्रमुख नेताओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि बिहार में एक पूरी नयी पीढ़ी के नेतृत्व को गढ़ने का श्रेय कैलाशपति मिश्र को जाता है.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने उन्हें आदर्शवादी और उसूलों पर चलने वाला व्यक्ति बताया. सभा में सांसद रामकृपाल यादव, संगठन महामंत्री नागेंद्र, उपाध्यक्ष देवेश कुमार, विनय सिंह, अनिल शर्मा, राजेंद्र सिंह, राधामोहन शर्मा, प्रमोद चंद्रवंशी, विधायक संजीव चौरसिया, विधायक नितिन नवीन, अरुण कुमार सिन्हा, पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह, किरण घई सिन्हा, आशुतोष कुमार, रामजनम शर्मा, रत्नेश कुशवाहा, अरविंद सिंह, प्रवीण तांती, मनोज शर्मा, अजफर शम्सी, अजीत चौधरी, कृष्ण कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version