दानापुर में चाकू मारकर भाई की कर दी हत्या

दानापुर : देर रात शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर में भाई ने अपने भाई को चाकू मार कर हत्या कर दी. घटना के बाद घटना स्थल पर फैले खून को धोने का प्रयास किया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा. आरोपित मृतक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2019 9:31 AM
दानापुर : देर रात शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर में भाई ने अपने भाई को चाकू मार कर हत्या कर दी. घटना के बाद घटना स्थल पर फैले खून को धोने का प्रयास किया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
आरोपित मृतक के भाई सुनील समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है. मृतक की पत्नी किसा देवी के बयान पर मृतक के भाई सुनील, अनिल, रौशन व बहनोई निरंजन, मां-बहन व दो अज्ञात को आरोपित किया है. घटना के पीछे किसा देवी ने पारिवारिक विवाद बताया है. शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर करबला निवासी शहदेव राय के पुत्र सन्नी राय उर्फ गोरख राय (25) की भाई ने ही चाकू मार कर हत्या कर दी. बताया जाता है कि घर में मृतक की मां मीना देवी व पिता शहदेव व्रत किये थे.
रात गोरख राय का भाई सुनील नशे में घर आया था. इसको लेकर गोरख राय से विवाद हो गया. इसी दौरान उसने चाकू से वार कर दिया. गोरख को कंधा सीना व पंजा पर चाकू लगा जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद साक्ष्य छुपाने को लेकर घर में फैले खून को भी धोने की कोशिश की गयी. घटना के समय मृतक की पत्नी तीन वर्षीया पुत्री शिवानी के साथ मायका गयी थी.
मृतक के ससुराल वालों ने बताया कि सूचना पर जब दाउदपुर पहुंचे तो गोरख को मृत पाया. थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि दाउदपुर में आपसी विवाद में भाई ने भाई की चाकू मार कर हत्या कर दी. मृतक की पत्‍नी के बयान पर मृतक के भाई सुनील, अनिल, रौशन बहनोई निरंजन मां मीना देवी व बहन रानी को आरोपित किया है. जिसमें सुनील समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version