पटना सिटी : लक्ष्मी व काली प्रतिमा विसर्जन से अशोक राजपथ भी रहा जाम
पटना सिटी : दीपावली के दौरान स्थापित लक्ष्मी व काली प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला रविवार से जोर पकड़ने लगा है. ऐसे में रविवार की शाम को अशोक राजपथ पर जाम की स्थिति बन गयी. भद्र घाट में स्थापित काली प्रतिमा विसर्जन शोभायात्र गाजे-बाजे के साथ निकाली. जो शहर का भ्रमण करते हुए वापस भद्र […]
पटना सिटी : दीपावली के दौरान स्थापित लक्ष्मी व काली प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला रविवार से जोर पकड़ने लगा है. ऐसे में रविवार की शाम को अशोक राजपथ पर जाम की स्थिति बन गयी. भद्र घाट में स्थापित काली प्रतिमा विसर्जन शोभायात्र गाजे-बाजे के साथ निकाली. जो शहर का भ्रमण करते हुए वापस भद्र घाट पहुंची. जहां पर बने कृत्रिम तालाब में प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इसके साथ विभिन्न मुहल्लों में स्थापित दर्जनों देवी प्रतिमाओं का विसर्जन जुलूस निकला गया था.
जिस वजह से अशोक राजपथ पर भी जाम लग गया. जाम की यह स्थिति चौक से खाजेकलां के बीच व गुजरी बाजार से पश्चिम दरवाजा के बीच में बना था. हालांकि आम दिनों की अपेक्षा अन्य वाहनों का परिचालन कम हो रहा था.