पटना : ट्रेन से कटकर एक साथ तीन युवकों की हुई मौत
जीआरपी इंस्पेक्टर ने कहा, सभी मृतक ड्रग एडिक्ट, नशे में हुए दुर्घटना के शिकार पटना : शुक्रवार की सुबह 6:15 बजे राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स व कुम्हरार गुमटी के बीच तीन युवक ट्रेन से टकरा गये. इससे उन तीनों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर राजेंद्र नगर जीआरपी […]
जीआरपी इंस्पेक्टर ने कहा, सभी मृतक ड्रग एडिक्ट, नशे में हुए दुर्घटना के शिकार
पटना : शुक्रवार की सुबह 6:15 बजे राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स व कुम्हरार गुमटी के बीच तीन युवक ट्रेन से टकरा गये. इससे उन तीनों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर राजेंद्र नगर जीआरपी व आरपीएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंची और तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की. पुलिस की जांच में पता चला कि तीनों युवक स्मैकियर हैं और नशे की हालत में रेलवे ट्रैक पर बैठे थे.
इससे उनको ट्रेन आने का अाभास नहीं हुआ और राजेंद्र नगर से हावड़ा जा रही एक ट्रेन की चपेट में आ गये. तीनों रेलवे ट्रैक के समीप स्थित मुहल्ला जय महावीर कॉलोनी के रहने वाले थे. इनके नाम विजय कुमार, गोलू उर्फ गौतम और विक्की उर्फ आर्यन हैं. राजेंद्र नगर जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि तीनों युवक वर्षों से ड्रग का सेवन करते थे. घटना के दिन भी सुबह में रेलवे ट्रैक पर बैठ कर ड्रग का सेवन कर रहे थे. इसी दौरान ट्रेन से कट गये. तीनों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को शव सौंप दिया गया है.