पटना : शाम में पटना-दिल्ली रूट पर परिचालन से विस्तारा ने शुरू की सेवा
पटना : विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट UK715 शाम 6.15 की बजाय 28 मिनट देरी से शाम 6.43 में दिल्ली से उड़ी और रविवार की शाम 8.18 में निर्धारित समय से 23 मिनट की देरी से पटना एयरपोर्ट पर लैंड की. पटना से विस्तारा एयरलाइंस की सेवा शुरू हो गयी. पटना से दिल्ली के लिए शाम […]
पटना : विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट UK715 शाम 6.15 की बजाय 28 मिनट देरी से शाम 6.43 में दिल्ली से उड़ी और रविवार की शाम 8.18 में निर्धारित समय से 23 मिनट की देरी से पटना एयरपोर्ट पर लैंड की. पटना से विस्तारा एयरलाइंस की सेवा शुरू हो गयी. पटना से दिल्ली के लिए शाम 8:30 की बजाय 8:55 में वापस उड़ी.
अभी नहीं शुरू होगी सुबह वाली सेवा
सुबह में भी पटना दिल्ली के बीच एक जोड़ी फ्लाइट शुरू करने के लिए विस्तारा एयरलाइंस ने डीजीसीए और एयरपोर्ट आॅथोरिटी से शेडयूल ले रखा है, लेकिन रविवार से यह सेवा शुरू नहीं हो सकी. सूत्रों की मानें तो कंपनी अपनी सुबह वाली सेवा को अभी शुरू करने के मन:स्थिति में नहीं है और वह शाम वाली फ्लाइट के रिस्पांस को देखते हुए सुबह वाली फ्लाइट के परिचालन पर विचार करेगी. हालांकि आधिकारिक रूप से एयरलाइंस की तरफ से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है.
पटना से सेवा देनी वाली पांचवीं एयरलाइंस : विस्तारा पटना से सेवा देने वाली पांचवीं एयरलाइंस है. यहां पहले से एयर इंडिया, स्पाइसजेट, इंडिगो एयरलाइंस और गो एयर अपनी सेवा दे रहे हैं. पटना से दिल्ली के लिए शुरू होने वाली विस्तार की फ्लाइट इस रूट की 22 वीं फ्लाइट है. इससे इस अतिव्यस्त रूट पर टिकटों की उपलब्धता बढ़ने से हवाई यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी. साथ ही टिकटों के दाम भी घटेंगे.
चेन्नई के लिए स्पाइसजेट की सीधी सेवा : पटना से चेन्नई आने जाने के लिए शनिवार से स्पाइसजेट की सीधी हवाई सेवा शुरू हो गयी. फ्लाइट SG323 चेन्नई से दोपहर 2.25 में पटना आयी और फ्लाइट संख्या SG324 बनकर दोपहर 2.55 में वापस चेन्नई चली गयी. पटना से चेन्नई की सीधी सेवा शुरू होने से लोगों का समय और खर्च भी घटेगा.