पटना : आश्रय गृहों के बच्चों की होगी निगरानी
राज्य के 15 जिलों में बनेगी टीम पटना : समाज कल्याण ने सभी आश्रय गृहों में रहने वाले बच्चों की निगरानी के लिए 15 जिलों में बाल कल्याण समिति का गठन किया गया है. टीम में आम लोगों में पत्रकार, पुलिस, चर्चित व्यक्ति, समाजसेवी, प्रोफेसर व शिक्षक होंगे. ये लोग आश्रय होम की व्यवस्था के […]
राज्य के 15 जिलों में बनेगी टीम
पटना : समाज कल्याण ने सभी आश्रय गृहों में रहने वाले बच्चों की निगरानी के लिए 15 जिलों में बाल कल्याण समिति का गठन किया गया है. टीम में आम लोगों में पत्रकार, पुलिस, चर्चित व्यक्ति, समाजसेवी, प्रोफेसर व शिक्षक होंगे. ये लोग आश्रय होम की व्यवस्था के बारे में समाज के लोगों को भी जानकारी देंगे कि वहां किस तरह से राज्य सरकार ने व्यवस्था की है.
टीम में शामिल सदस्य आश्रय गृहों के संबंध में फैली गलत अवधारणा को सुधारने के लिए जिलों में काम करेंगे. टीम तीन साल तक काम करेगी. टीम किसी भी आश्रय गृह में जाकर औचक निरीक्षण करेगी. राज्य भर में 90 से अधिक आश्रय गृह हैं, जहां गरीब, लाचार एवं बुजुर्ग रहते हैं. राज्य सरकार सभी इन आश्रय गृह में रहने वालों पर प्रतिमाह लाखों खर्च करती है ताकि वहां रहने वाले लोगों को सभी सुविधाएं मिल सकें.
इन जिलाें में गठित हुई टीम
पटना, जहानाबाद, गया, नालंदा, भोजपुर, बेगूसराय, सीवान, औरंगाबाद, भागलपुर, मधुबनी, सहरसा, गोपालगंज, पूर्णिया व अररिया शामिल हैं. बाकी जिलों में कमेटी गठन का काम चल रहा है.