पटना : धर्म और जाति की राजनीति कर रहे हैं तेजस्वी: संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने बयान जारी कर कहा है कि तेजस्वी यादव आखिर कब, निम्न स्तर की राजनीति से बाज आयेंगे? उन्होंने सवाल दागा कि क्या आपको(तेजस्वी) बिहार में राजनीति करने का कोई स्कोप नहीं मिल रहा है ? लगता है कि आप के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने बयान जारी कर कहा है कि तेजस्वी यादव आखिर कब, निम्न स्तर की राजनीति से बाज आयेंगे? उन्होंने सवाल दागा कि क्या आपको(तेजस्वी) बिहार में राजनीति करने का कोई स्कोप नहीं मिल रहा है ? लगता है कि आप के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है ? जदयू प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद की तरह धर्म और जाति की बात करके राजनीति करने लगे हैं.
उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वे अपने को 21वीं सदी का युवा बताते हैं, जबकि बात वे धर्म-संप्रदाय की करते हैं. संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी सरकार के कामकाज पर गलत बयानी कर रहे हैं. उन्होंने दो टूक कहा कि सभी विभाग अपने अनुसार काम करते हैं. उसके लिए न किसी को निर्देश दिया जाता है और न ही उसमें हस्तक्षेप किया जाता है. उन्होंने कहा कि नियम- कायदे और कानून के हिसाब से काम हो रहा है. किसी के गलती निकालने से सरकार अपने काम करने का तरीका नहीं बदलेगी.