Loading election data...

आज आयेंगे भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बैनरों से पटा पटना शहर

पटना : भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को पटना पहुंच रहे हैं. राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पटना आ रहे नड्डा के स्वागत की काफी तैयारी की गयी है. पूरे शहर को उनके पोस्टरों से पाट दिया गया है. सोमवार की दोपहर प्रदेश अध्यक्ष डाॅ संजय जायसवाल ने उनकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2019 8:07 AM
पटना : भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को पटना पहुंच रहे हैं. राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पटना आ रहे नड्डा के स्वागत की काफी तैयारी की गयी है. पूरे शहर को उनके पोस्टरों से पाट दिया गया है.
सोमवार की दोपहर प्रदेश अध्यक्ष डाॅ संजय जायसवाल ने उनकी अगवानी और मंगलवार की बैठक को लेकर समीक्षा की. जेपी नड्डा के साथ बिहर प्रभारी सांसद भूपेंद्र यादव भी होंगे.
प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश मुख्यालय में सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर जेपी नड्डा के आगमन से संबंधित सभी तैयारियों का जायजा लिया. इस बैठक में संजय जायसवाल के साथ उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, संगठन महामंत्री नागेंद्र जी, सह संगठन मंत्री शिवनारायण जी व उपाध्यक्ष सह मुख्यालय प्रभारी देवेश कुमार मौजूद थे.
नड्डा सुबह 11.05 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुचेंगे. भव्य जुलूस के साथ वे बापू सभागार के लिए रवाना होंगे. उनका काफिला एयरपोर्ट से बेली रोड पर शेखपुरा मोड़ के रास्ते गुजरेगा.
कैलाशपति मिश्र के पुण्यतिथि समारोह में हिस्सा लेंगे जेपी नड्डा
पार्टी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव भी रहेंगे मौजूद
नड्डा बापू सभागार में कैलाशपति मिश्र की याद में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. वे इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. बिहार प्रभारी सांसद भूपेंद्र यादव इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे. बापू सभागार में कार्यक्रम की समाप्ति के बाद नड्डा राजकीय अतिथिशाला जायेंगे. यहीं वे प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की बैठक करेंगे.
कोर कमेटी की बैठक के बाद नड्डा भाजपा मुख्यालय पहुंचेंगे. यहां वे शाम पांच बजे बिहार विधान मंडल दल की बैठक में भाग लेंगे. शाम पौने सात बजे बिहार भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में भाग लेंगे. इन सभी बैठकों में राष्ट्रीय महामंत्री व बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव भी मौजूद रहेंगे. दोनों नेता रात में ही दिल्ली लौट जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version