पटना : सहदेव महतो मार्ग में बाइक चोर की हुई जम कर पिटाई
पटना : श्रीकृष्णापुरी थाने के सहदेव महतो मार्ग में एक बाइक चोर की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. इसी बीच पुलिस की गश्ती टीम पहुंच गयी और चोर को लोगों के चंगुल से छुड़ा कर थाना लाया. हालांकि थाने में बाइक मालिक ने फिलहाल लिखित आवेदन नहीं दिया है. लेकिन पकड़ा गया युवक धीरज […]
पटना : श्रीकृष्णापुरी थाने के सहदेव महतो मार्ग में एक बाइक चोर की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. इसी बीच पुलिस की गश्ती टीम पहुंच गयी और चोर को लोगों के चंगुल से छुड़ा कर थाना लाया. हालांकि थाने में बाइक मालिक ने फिलहाल लिखित आवेदन नहीं दिया है. लेकिन पकड़ा गया युवक धीरज कुमार शराब के नशे में था, जिसके कारण उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. धीरज बुद्धा कॉलोनी थाने के पीएनटी कॉलोनी का रहने वाला है. श्रीकृष्णापुरी पुलिस ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है.
बताया जाता है कि बाइक मालिक सहदेव महतो मार्ग में बाइक को लगा कर कुछ काम से गये थे. इसी बीच जब लौटे तो देखा कि एक युवक उनकी बाइक की हैंडिल को खोल रहा है. इसके बाद उन्होंने हो-हल्ला मचा दिया और खदेड़ कर युवक को पकड़ लिया. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने बाइक चोर की पिटाई कर दी.