पटना : 2.86 लाख जमाबंदी को किया गया अपडेट
पटना : केवाइसी के बाद बीते अक्तूबर में दो लाख 86 हजार जमाबंदी को अपडेट किया गया है. इसके पहले राजस्व व भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर अंचल स्तर पर 51 लाख 54 हजार 818 जमाबंदी को अपडेट किया गया था. हालांकि, विभाग की ओर जारी आंकड़ों के अनुसार अभी भी बगैर लगान डिटेल […]
पटना : केवाइसी के बाद बीते अक्तूबर में दो लाख 86 हजार जमाबंदी को अपडेट किया गया है. इसके पहले राजस्व व भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर अंचल स्तर पर 51 लाख 54 हजार 818 जमाबंदी को अपडेट किया गया था. हालांकि, विभाग की ओर जारी आंकड़ों के अनुसार अभी भी बगैर लगान डिटेल का आंकड़ा काफी अधिक है. जानकारी के अनुसार अब तक एक करोड़ 13 लाख 57 हजार से अधिक जमाबंदी है, जिनका लास्ट लगान डिटेल अब तक अपडेट नहीं किया गया है.