मोदी सरकार ने धारा 370 हटाकर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी लागू किया रिजर्वेशन : सुशील मोदी

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा अपने जनसंघ-काल से ही समाज के पिछड़े वर्गों को आगे लाने के लिए रिजर्वेशन का समर्थन करती रही. बिहार में जब जनसंघ के समर्थन से कर्पूरी ठाकुर के नेतृत्व में सरकार बनी थी और कैलाशपति मिश्र वित्त मंत्री बने, तब पहली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2019 10:46 PM

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा अपने जनसंघ-काल से ही समाज के पिछड़े वर्गों को आगे लाने के लिए रिजर्वेशन का समर्थन करती रही. बिहार में जब जनसंघ के समर्थन से कर्पूरी ठाकुर के नेतृत्व में सरकार बनी थी और कैलाशपति मिश्र वित्त मंत्री बने, तब पहली बार पिछड़ों को सरकारी नौकरियों में 26 फीसद रिजर्वेशन दिया गया था. उस समय जिस पार्टी का नामोनिशान नहीं था, उसके कुछ लोग आज रिजर्वेशन के मसीहा बन रहे हैं.

सुशील मोदी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा और सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 फीसद रिजर्वेशन देकर कमजोर वर्गों को न्याय दिलाने की पार्टी की नीति को व्यापक आधार दिया. धारा 370 हटाकर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी रिजर्वेशन लागू किया गया. जिन्होंने संसद में गरीबों को 10 फीसद रिजर्वेशन देने का विरोध किया, उन्हें जनता ने लोकसभा में जाने ही नहीं दिया.

Next Article

Exit mobile version