पटना : राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा का एडमिट कार्ड सात को होगा जारी

पटना : राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा एवं राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षाओं का आयोजन 17 नवंबर को होगा. इसके लिए एडमिट कार्ड चार नवंबर को जारी होना था. लेकिन कई स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड में तकनीकी गड़बड़ियों के कारण एडमिट कार्ड जारी नहीं हो पाया. अब फ्रेश एडमिट कार्ड सात नवंबर को जारी होगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2019 9:23 AM
पटना : राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा एवं राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षाओं का आयोजन 17 नवंबर को होगा. इसके लिए एडमिट कार्ड चार नवंबर को जारी होना था. लेकिन कई स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड में तकनीकी गड़बड़ियों के कारण एडमिट कार्ड जारी नहीं हो पाया. अब फ्रेश एडमिट कार्ड सात नवंबर को जारी होगा. स्टूडेंट्स www.biharscert.in पर जा कर 17 नवंबर तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीइआरटी) ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को परीक्षा के लिए कई दिशा-निर्देश दे दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे सात नवंबर से विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
यह परीक्षा दो चरणों में होगी. पहले चरण में राज्य स्तरीय परीक्षा होती है. राज्य स्तरीय परीक्षा में सफल स्टूडेंट्स ही दूसरे चरण की परीक्षा में बैठ सकते हैं. इन दोनों चरणों में प्राप्त अंक के आधार पर उम्मीदवार को स्कॉलरशिप दी प्रदान किया जायेगा. 10वीं के लिए 12,851 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं आठवीं के लिए 21,469 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल होंगे. इसके लिए पूरे बिहार में 96 सेंटर बनाये गये हैं. पटना में 11 सेंटर पर परीक्षा आयोजि होगी. 10वीं के लिए 10 से 12 और एक से तीन बजे तक परीक्षा होगी.

Next Article

Exit mobile version