पटना : सीएम नीतीश कल वाल्मीकिनगर में योजनाओं का करेंगे लोकार्पण
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को वाल्मीकिनगर में कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इनमें जल संसाधन विभाग द्वारा गंडक नदी के किनारे कटावरोधी कार्य सहित इको पार्क और इको हट भी शामिल हैं. इसके साथ ही पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए गंडक नदी में नौका विहार, […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को वाल्मीकिनगर में कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इनमें जल संसाधन विभाग द्वारा गंडक नदी के किनारे कटावरोधी कार्य सहित इको पार्क और इको हट भी शामिल हैं.
इसके साथ ही पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए गंडक नदी में नौका विहार, जंगल सफारी के लिए नयी गाड़ी और सोवेनियर शॉप का भी मुख्यमंत्री लोकार्पण करेंगे. इसके बाद वे वाल्मीकिनगर में रात्रि विश्राम करेंगे. जल संसाधन विभाग ने वाल्मीकिनगर में गंडक नदी के किनारे कटावरोधी कार्य करवाया है. साथ ही पेड़ों को काटे बिना ही इको पार्क बनवाया है.
करीब 10560 वर्गमीटर इलाके में बने इस इको पार्क में हार्टीकल्चर प्लांट लगाये गये हैं. विभाग के मंत्री संजय कुमार झा ने इन सभी योजनाओं का निरीक्षण कर पर्यटन के लिहाज से उन्हें बेहतरीन और महत्वपूर्ण बताया है.
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत बेतिया के कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट सह डायरेक्टर एचके रॉय ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. जंगल सफारी के लिए नयी गाड़ी मंगवायी गयी है. मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन के बाद इसमें तीन सौ रुपये प्रति व्यक्ति का शुल्क देकर एक साथ 12 लोग बैठकर सफारी कर सकेंगे. पहले सफारी के लिए एक व्यक्ति या उसके समूह को 1500 रुपये में पूरी गाड़ी बुक करानी पड़ती थी.
एचके रॉय ने बताया कि गंडक नदी में नौका विहार के लिए नयी नाव मंगवायी गयी है. इसमें 50 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देकर अधिकतम 20 लोग बैठकर नौका विहार कर सकेंगे. इसके साथ ही वाल्मीकिनगर और मंगुराहा में खुलने वाले सोवेनियर शॉप में फिलहाल स्थानीय ग्रामीणों के हाथों सिक्की से बनी टोपी और डलिया बिकेंगे. इसे बनाने वालों को सामान की उचित कीमत दिलवायी जायेगी, जिससे उनकी आय बढ़ेगी.