पटना : चार ट्रक पाकिस्तानी छुहारे को तीन शहरों से किया जब्त

पटना : बिहार के तीन शहरों पटना के पास अथमलगोला, पूर्णिया और मुजफ्फरपुर से चार ट्रक पाकिस्तानी छुहारा को डीआरआइ (डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) की विशेष टीम ने जब्त किया है. इन छुहारों को नेपाल से पानी टंकी (सिलीगुड़ी सीमा के पास) के रास्ते तस्करी करके लाया जा रहा था. इसमें दो ट्रक को नयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2019 8:24 AM
पटना : बिहार के तीन शहरों पटना के पास अथमलगोला, पूर्णिया और मुजफ्फरपुर से चार ट्रक पाकिस्तानी छुहारा को डीआरआइ (डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) की विशेष टीम ने जब्त किया है. इन छुहारों को नेपाल से पानी टंकी (सिलीगुड़ी सीमा के पास) के रास्ते तस्करी करके लाया जा रहा था.
इसमें दो ट्रक को नयी दिल्ली और दो को पटना सिटी में कुछ व्यापारियों के यहां पहुंचाना था. डीआरआइ संबंधित व्यापारियों को चिह्नित कर इनके खिलाफ जल्द ही व्यापक स्तर पर कार्रवाई करने जा रहा है. बुधवार को तीनों स्थानों पर एक साथ कार्रवाई की गयी. इसमें अथमलगोला से एक ट्रक, पूर्णिया से दो और मुजफ्फरपुर से एक ट्रक को जब्त किया है.
इन चारों ट्रक पर 68 टन छुहारा लदा है, जिसका बाजार मूल्य एक करोड़ 82 लाख रुपये आंका जा रहा है. तस्करी के इस सामान में कस्टम और इंपोर्ट ड्यूटी की चोरी की गयी है. वर्तमान में पाकिस्तान से आयात होने वाले सामानों पर इंपोर्ट ड्यूटी 200 प्रतिशत है. गौरतलब है कि बालाकोट हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान से आयात होने वाले तकरीबन सभी सामानों पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाकर 200 प्रतिशत कर दी है.
डीआरआइ ने तस्करी में शामिल सभी चार ट्रकों को भी जब्त कर लिया है. अथमलगोला के पास जब्त ट्रक पर 18 टन छुहारा लदा था, जिसका बाजार मूल्य करीब 30 लाख है. इसके साथ ही इसके चालक को भी गिरफ्तार किया गया है. इसका नाम मलका कुमार है, जो राजस्थान के बीकानेर का रहने वाला है. इसके जब्त ट्रक पर भी वहीं का नंबर है.
इसके बाद अन्य दो स्थानों से जब्त तीन ट्रकों पर नागालैंड का नंबर है. मुजफ्फरपुर वाले ट्रक पर 17 टन और पूर्णिया के दोनों ट्रकों पर 34 टन छुहारा लदा हुआ है. सभी वाहनों को सामान समेत जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version