पटना : पीएम की प्राथमिकता में बिहार सबसे ऊपर : सुशील मोदी
राजनीतिक द्वेष के कारण विरोधी दलों को दिखाई नहीं पड़ती सरकार की उपलब्धि पटना : डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने फिर आश्वस्त किया कि बिहार का विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता में सबसे ऊपर है. केंद्र और राज्य में एनडीए की […]
राजनीतिक द्वेष के कारण विरोधी दलों को दिखाई नहीं पड़ती सरकार की उपलब्धि
पटना : डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने फिर आश्वस्त किया कि बिहार का विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता में सबसे ऊपर है. केंद्र और राज्य में एनडीए की सरकार होने से बिहार की तस्वीर तेजी से बदली है.
पक्की सड़क, हर घर नल का जल, गरीब के घर उज्ज्वला योजना से मिला मुफ्त गैस कनेक्शन और पिछले ही साल हर गांव तक बिजली पहुंचना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है. जिस विकास को गांव महसूस कर रहा है, वह राजनीतिक द्वेष के कारण विरोधी दलों को दिखाई नहीं पड़ती.
जिनके राज में बिहार की सड़कें गड्ढे और राहजनी के लिए जानी जाती थीं, वे भी बयानबाजी करते हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने किसान सम्मान योजना के तहत किसानों के खाते में सालाना छह हजार रुपये डालने की शुरुआत की. समर्थन मूल्य बढ़ाया और कृषि आय दोगुनी करने के लिए मेढ़ पर पेड़ जैसे कार्यक्रम शुरू किये. किसानों के हित को ध्यान में रखकर ही प्रधानमंत्री ने बैंकाक में 16 आरसेप देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौता करने से इन्कार कर दिया. मुद्दाविहीन कांग्रेस ने किसानों को गुमराह करने लिए जब आंदोलन का एलान किया, तब राहुल गांधी फिर किसी देश की गुप्त यात्रा पर चले गये.