पटना : एक मंच पर आयेंगे वाम दल व महागठबंधन

पटना : केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन में महागठबंधन के साथ वाम दल भी खड़ा होगा. शुक्रवार को महागठबंधन और वाम दलों की ओर से संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी औपचारिक घोषणा की जायेगी. गुरुवार को वाम दल और रालोसपा की संयुक्त बैठक छज्जूबाग में भाकपा-माले कार्यालय में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2019 8:46 AM
पटना : केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन में महागठबंधन के साथ वाम दल भी खड़ा होगा. शुक्रवार को महागठबंधन और वाम दलों की ओर से संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी औपचारिक घोषणा की जायेगी. गुरुवार को वाम दल और रालोसपा की संयुक्त बैठक छज्जूबाग में भाकपा-माले कार्यालय में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से नया बिहार बनाओ के नारे के साथ 13 को राज्य भर के जिला समाहरणालय के समक्ष महागठबंधन के घटक दलों के साथ वाम दल के नेता भी प्रदर्शन करेंगे.
प्रदर्शन में महागठबंधन, भाकपा-माले , भाकपा आैर माकपा के कार्यकर्ता साथ-साथ रहेंगे. बैठक के बाद मिली जानकारी के मुताबिक महागठबंधन और वाम दल केंद्र व राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होकरजन आंदोलन करेंगे. बैठक में रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, भाकपा के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह, माकपा के राज्य सचिव अवधेश कुमार, भाकपा-माले पोलित ब्यूरो सदस्य गिरेंद्र झा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version