अहमदाबाद जाने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों का बदला रूट
17 दिसंबर से बदले रूट से चलेंगी ट्रेनें वडोदरा जंक्शन को बाइपास कर आयेंगी व जायेंगी ट्रेनें पटना : वडोदरा जंक्शन पर ट्रेनों का दबाव अधिक है. ट्रेनों के दबाव को कम करने के लिए 17 दिसंबर से 19165/66 साबरमती एक्सप्रेस, 12947/48 अजीमाबाद एक्सप्रेस और 19421/22 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस का परिचालन वडोदरा जंक्शन को बाइपास कर […]
17 दिसंबर से बदले रूट से चलेंगी ट्रेनें
वडोदरा जंक्शन को बाइपास कर आयेंगी व जायेंगी ट्रेनें
पटना : वडोदरा जंक्शन पर ट्रेनों का दबाव अधिक है. ट्रेनों के दबाव को कम करने के लिए 17 दिसंबर से 19165/66 साबरमती एक्सप्रेस, 12947/48 अजीमाबाद एक्सप्रेस और 19421/22 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस का परिचालन वडोदरा जंक्शन को बाइपास कर वडोदरा शहर में नवनिर्मित छायापुरी स्टेशन से आयेगी व जायेगी. इसमें दो ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है.
– 18 दिसंबर से अहमदाबाद से खुलने वाली ट्रेन संख्या 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस अहमदाबाद से रात्रि 8:45 बजे के बदले 9:00 बजे खुलेगी और मणिनगर, महेमदावाद खेडा रोड़, नडियाद, आणंद स्टेशनों पर रुकते हुए नवनिर्मित छायापुरी स्टेशन रात्रि 11:02 बजे पहुंचेगी और फिर दरभंगा के लिए रवाना होगी.
– 18 दिसंबर को अहमदाबाद से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12947 अहमदाबाद-पटना अजीमाबाद एक्सप्रेस अहमदाबाद से रात्रि 9:40 बजे के बदले 9:50 बजे खुलेगी और छायापुरी स्टेशन पर रात्रि 11:46 बजे पहुंचेगी और 11:51 बजे आगे के लिए रवाना होगी. रतलाम और पटना के बीच समय व ठहराव बदला गया है.
– 22 दिसंबर से अहमदाबाद से खुलने वाली ट्रेन संख्या 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस अहमदाबाद से रात्रि 9:40 बजे खुलेगी और रात्रि 11:46 बजे छायापुरी स्टेशन पहुंचेगी और 11:51 बजे रवाना होगी. इस ट्रेन का दाहोद और पटना के बीच समय व ठहराव बदला गया है.
– 18 दिसंबर से दरभंगा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस दरभंगा से अपने निर्धारित समय से खुलेगी और रात्रि 12:49 बजे छायापुरी स्टेशन पहुंचेगी. इस ट्रेन का दरभंगा व गोधरा के बीच समय व ठहराव में बदलाव नहीं किया गया है.
– 18 दिसंबर से पटना से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12948 पटना-अहमदाबाद अजीमाबाद एक्सप्रेस पटना से अपने निर्धारित समय पर खुलेगी और अहले सुबह 2:15 बजे छायापुरी पहुंचेगी. इस ट्रेन का पटना व गोधरा के बीच समय व ठहराव में बदलाव नहीं किया गया है.
– 17 दिसंबर को पटना से खुलने वाली ट्रेन संख्या 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस पटना से अपने निर्धारित समय पर खुलेगी और शाम 7:36 बजे छायापुरी स्टेशन पहुंचेगी. इस ट्रेन का पटना व गोधरा के बीच समय व ठहराव में बदलाव नहीं किया गया है.