मोकामा : अश्लील पोस्ट करने वाला कोचिंग संचालक गिरफ्तार
कोचिंग की छात्राओं को भेजता था पोस्ट मोकामा : छात्राओं पर अश्लील पोस्ट मामले में कोचिंग संचालक संजय कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित मोकामा के साहबेगपुर का निवासी है. इस मामले में नौवीं वर्ग के एक छात्र को हिरासत में लिया गया है. प्रेसवार्ता में बाढ़ एएसपी लिपि सिंह ने […]
कोचिंग की छात्राओं को भेजता था पोस्ट
मोकामा : छात्राओं पर अश्लील पोस्ट मामले में कोचिंग संचालक संजय कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित मोकामा के साहबेगपुर का निवासी है. इस मामले में नौवीं वर्ग के एक छात्र को हिरासत में लिया गया है.
प्रेसवार्ता में बाढ़ एएसपी लिपि सिंह ने कहा कि पीड़ित छात्राएं नौवीं वर्ग में एक निजी स्कूल में पढ़ती हैं. गत तीन-चार माह से छात्राओं के नाम पर फेक आइडी बनाकर सोशल साइट पर अश्लील व आपत्तिजनक बातें लिखी जा रही थी. इसको लेकर पीड़ित छात्राओं का घर से निकालना दूभर हो गया था. लिहाज कर छात्राएं परिजनों को इसकी जानकारी नहीं दे रही थीं.
अश्लील पोस्ट के कई ग्रुपों में फैलने के बाद परिजनों को घटना का पता चला. तब इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. थाना अध्यक्ष राजनंदन के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी ने इस मामले में पड़ताल शुरू की.
इस बीच दरियापुर, हथिदह के एक छात्र का नाम सामने आया. इसके नाम पर बने फेसबुक आइडी से भी कई अश्लील पोस्ट किये गये थे. पुलिस ने हिरासत में लेकर छात्र से पूछताछ की. इसमें कोचिंग संचालक की बड़ी संलिप्तता उजागर हुई. आरोपित शिक्षक को दबोच कर उसके मोबाइल को खंगाला गया. इससे सारी सच्चाई सामने आ गयी.
स्कूली छात्र को गुमराह कर आरोपित शिक्षक शर्मनाक हरकत कर रहा था. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि गलत मंशा से कम उम्र की बच्चियों ब्लैकमेल कर रहा था. एएसपी ने कहा कि सोशल साइट पर इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बड़ा एक्शन लिया जा रहा है.
आरोपित शिक्षक पर पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी. इधर छात्राओं के स्कूल की प्रधान शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि एक साल पहले खराब आचरण को लेकर शिक्षक संजय कुमार सिंह को स्कूल से निकाल दिया गया था. शिक्षिका को आरोपित शिक्षक परेशान करता था. स्कूल से बाहर होने के बाद संजय खुद कोचिंग चलाने लगा. इस घटना के पीछे हिरासत में लिया गया स्कूली छात्र भी जिम्मेदार है. छात्र के अश्लील पोस्ट का स्क्रीनशॉट आरोपित शिक्षक कई ग्रुपों में फैलाने का काम करता था. पुलिस ने अश्लील पोस्ट वाले फेक आइडी को बंद करा दिया है.