पटना विवि में पीएचडी में प्रवेश के लिए परीक्षा कल
पटना : पटना विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा (पैट) 9 नवंबर को होगी. पहले यह परीक्षा 28 सितंबर को होनी थी, जिसे भारी बारिश की वजह से स्थगित कर दिया गया था. परीक्षा केंद्र व एडमिट कार्ड वही रहेंगे. परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5.15 तक होगी. राजधानी में इसके लिए चार जगह पर […]
पटना : पटना विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा (पैट) 9 नवंबर को होगी. पहले यह परीक्षा 28 सितंबर को होनी थी, जिसे भारी बारिश की वजह से स्थगित कर दिया गया था. परीक्षा केंद्र व एडमिट कार्ड वही रहेंगे.
परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5.15 तक होगी. राजधानी में इसके लिए चार जगह पर परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. मगध महिला कॉलेज, नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी, बाल्डविन एकेडमी स्कूल, एमजेएम कॉलेज कंकड़बाग में परीक्षा का आयोजन किया गया है. परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली गयी है. परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किये गये हैं.
मोबाइल या कोई भी इलेक्ट्राॅनिक्स सामान ले जाने की मनाही है. कुल 26 कोर्स के लिए 2850 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे. उक्त टेस्ट के बाद एक बार फिर साक्षात्कार के लिए आवेदन करना होगा. इसमें सिर्फ पैट उतीर्ण छात्र, एमफिल, नेट-जेआरएफ उतीर्ण छात्र ही आवेदन करेंगे. सभी का साक्षात्कार होगा. इसके बाद फाइनल सूची जारी की जायेगी. प्रोविजनल सेलेक्शन होने के बाद छात्रों का कोर्स वर्क कराया जायेगा जो छह महीने का होगा.
दी गयी है सख्त हिदायत
छात्रों को सख्त हिदायत दी गयी है कि परीक्षा से आधे घंटे पहले केंद्रों पर रिपोर्ट करें. शुरू होने के बाद किसी भी हाल में प्रवेश संभव नहीं होगा.
प्रो आरके मंडल, परीक्षा नियंत्रक, पीयू