पटना : 425 वाहनों की हुई प्रदूषण जांच, 36 वाहन जब्त और 61 पर लगा जुर्माना
पटना : प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर कार्रवाई के लिए गुरुवार को तीसरे दिन भी विशेष प्रदूषण जांच अभियान चलाया गया. इसके अंतर्गत बिहार म्यूजियम के समीप, आयकर गोलंबर, सगुना मोड और जीरो माइल पर अलग-अलग टीमों के द्वारा वाहनों की सघन जांच की गयी. जांच अभियान के दौरान कुल 425 वाहनों की जांच हुई, […]
पटना : प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर कार्रवाई के लिए गुरुवार को तीसरे दिन भी विशेष प्रदूषण जांच अभियान चलाया गया. इसके अंतर्गत बिहार म्यूजियम के समीप, आयकर गोलंबर, सगुना मोड और जीरो माइल पर अलग-अलग टीमों के द्वारा वाहनों की सघन जांच की गयी. जांच अभियान के दौरान कुल 425 वाहनों की जांच हुई, जिसमें 61 वाहनों से जुर्माना वसूला गया और प्रदूषण फैलाते 36 वाहनों को जब्त किया गया.
नहीं होगा 15 साल पुरानी गाड़ियों का पटना में प्रवेश : परिवहन सचिव सह प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने गुरुवार को आयुक्त कार्यालय में डीएम कुमार रवि, ट्रैफिक एसपी डी अमरकेश, नगर आयुक्त और अपर नगर आयुक्त के साथ प्रदूषण जांच अभियान की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक एसपी डी अमरकेश को निर्देश दिया कि 15 साल पुरानी गाड़ियों को पटना में प्रवेश करने से रोकने की कार्रवाई करें. प्रदूषण फैलाने वाली किसी तरह की खटारा गाड़ी सड़क पर मिले तो उस पर कार्रवाई करें.
नगर निगम की गाड़ियों पर लगेगा नंबर प्लेट : बैठक में संजय अग्रवाल ने नगर आयुक्त, पटना नगर निगम को निर्देश दिया कि बिना नंबर प्लेट की निगम में जो भी गाड़ियां चल रही हैं, उनका नंबर निश्चित रूप से लगवा लें. प्रदूषण फेल वाहन किसी भी परिस्थिति में सड़क पर नहीं चलनी चाहिए.
मोबाइल पाॅल्यूशन वैन से की गयी ऑन स्पाॅट जांच : विशेष वाहन प्रदूषण जांच अभियान में मैजिक, ऑटो, पियाजो, पिकअप वैन, सिटी बस और जुगाड़ वाहनों के प्रदूषण की जांच की गयी. प्रदूषण की जांच ऑन स्पाॅट मोबाइल पाॅल्यूशन वैन से की गयी. जांच में जिन वाहनों का पॉल्यूशन फेल पाया गया, उसे जब्त कर संबंधित थाने को भेज दिया गया. इस जांच अभियान में एमवीआइ, इएसआइ, रोड सेफ्टी टीम और यातायात पुलिस की टीम शामिल रहीं.