Advertisement
पटना : सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेगा राजद, मान जायेंगे मांझी : रघुवंश प्रसाद सिंह
पटना : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि जीतन राम मांझी कोई पहली बार थोड़े ही रूठे हैं, वे जल्द ही मान जायेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को संतुष्ट करने के लिए नेताओं को अक्सर नाराजगी जाहिर करनी पड़ती है. हम लोग उन्हें मना लेंगे. डॉ रघुवंश […]
पटना : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि जीतन राम मांझी कोई पहली बार थोड़े ही रूठे हैं, वे जल्द ही मान जायेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को संतुष्ट करने के लिए नेताओं को अक्सर नाराजगी जाहिर करनी पड़ती है.
हम लोग उन्हें मना लेंगे. डॉ रघुवंश ने ये बातें शुक्रवार को राज्य के पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहीं. महागठबंधन दलों की बैठक में राजद के अनुपस्थित रहने के सवाल को वे बड़ी सफाई से टाल गये. रघुवंश ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की मनमानी के खिलाफ राजद जल्द ही सड़क पर संघर्ष छेड़ने जा रहा है. इसमें सभी गैर भाजपा दलों को आमंत्रित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement