#AYODHYAVERDICT : एकता-भाईचारा और गांधी का संदेश देते हुए लालू ने SC के फैसले का आदर करने की अपील की, तेजस्वी बोले…
पटना : सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान पीठ द्वारा अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में शनिवार को बहुप्रतीक्षित फैसला आने के मद्देनजर आरजेडी सुप्रीमो और उनके छोटे बेटे व आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर एकता-भाईचारा के साथ फैसले का आदर करने की अपील की है. लालू प्रसाद यादव ने […]
पटना : सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान पीठ द्वारा अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में शनिवार को बहुप्रतीक्षित फैसला आने के मद्देनजर आरजेडी सुप्रीमो और उनके छोटे बेटे व आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर एकता-भाईचारा के साथ फैसले का आदर करने की अपील की है.
लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर कहा है कि ‘मानवता और संविधान भी हमारा धर्म है. हमें एकता, भाईचारे और प्रेम के साथ अपना हर धर्म निभाना है. जो भी फैसला हो, उसका आदर करते हुए हर हिंदुस्तानी का फैसला शांति, एकता और अहिंसा के मार्ग पर चलने का ही होगा. आओ मिलकर दुनिया को दिखा दें ‘ये गांधी का देश है, यहां एकता का परिवेश है’.
मानवता और संविधान भी हमारा धर्म है। हमें एकता,भाईचारे और प्रेम के साथ अपना हर धर्म निभाना है।
जो भी फ़ैसला हो उसका आदर करते हुए हर हिंदुस्तानी का फ़ैसला शांति,एकता व अहिंसा के मार्ग पर चलने का ही होगा।
आओ मिलकर दुनिया को दिखा दें “ये गांधी का देश है,यहाँ एकता का परिवेश है”।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 9, 2019
यह भी पढ़ें :तेजस्वी के जन्मदिन पर भावुक हुए तेजप्रताप, बचपन की तस्वीर साझा कर दी शुभकामना, कहा…
वहीं, तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि ‘मैं सभी बिहारवासियों से कर जोड़ प्रार्थना करता हूं कि सर्वोच्च न्यायालय का जो भी फैसला आये, हम उसे स्वीकार करें और किसी भी कीमत पर सामाजिक सौहार्द को बिखरने ना दें. मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे में विद्यमान ईश्वर भी अपने श्रद्धालुओं के बीच फासला नहीं देखना चाहेंगे.’
मैं सभी बिहारवासियों से करजोड़ प्रार्थना करता हूँ कि सर्वोच्च न्यायालय का जो भी फैसला आये हम उसे स्वीकार करें और किसी भी कीमत पर सामाजिक सौहार्द को बिखरने ना दें।
मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे में विद्यमान ईश्वर भी अपने श्रद्धालुओं के बीच फासला नहीं देखना चाहेंगे।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 9, 2019
माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फ़ैसले का सहदय सम्मान। देश का प्रत्येक मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च हमारा ही है। कुछ भी और कोई भी पराया नहीं है। सब अपने है।
अब राजनीतिक दलों का ध्यान अच्छे स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और अस्पताल बनाने एवं युवाओं को रोज़गार दिलाने पर होना चाहिए।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 9, 2019