पटना : पटना हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस शनिवार को पटना पहुंचे. यहां पहुंचने पर कोर्ट के अधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया. इसके बाद नये चीफ जस्टिस संजय करोल ने महावीर मंदिर में पूजा-अर्चना की. वह सोमवार 11 नवंबर को पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे.
मालूम हो कि पटना हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस संजय करोल इससे पहले त्रिपुरा हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश थे. सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम की अनुशंसा पर पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अमरेश्वर प्रताप शाही का स्थानांतरण मद्रास हाइकोर्ट कर दिया गया है. त्रिपुरा हाइकोर्ट से पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त किये गये न्यायाधीश संजय करोल मूलतः हिमाचल प्रदेश के रहनेवाले हैं. 25 अप्रैल, 2007 को हिमाचल प्रदेश हाइकोर्ट में उन्हें न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. इसके बाद उन्हें त्रिपुरा हाइकोर्ट भेज दिया गया था.