नंदकिशोर यादव सर्वश्रेष्ठ मंत्री अवार्ड से दिल्ली में सम्मानित
पटना : बिहार में रोड कनेक्टिविटी और सड़कों के विकास सहित अन्य कार्यों के लिए फेम इंडिया पत्रिका ने राज्य के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव को शनिवार को सर्वश्रेष्ठ मंत्री अवार्ड से सम्मानित किया. नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय ने हाथों यह अवार्ड पाने पर नंदकिशोर […]
पटना : बिहार में रोड कनेक्टिविटी और सड़कों के विकास सहित अन्य कार्यों के लिए फेम इंडिया पत्रिका ने राज्य के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव को शनिवार को सर्वश्रेष्ठ मंत्री अवार्ड से सम्मानित किया. नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय ने हाथों यह अवार्ड पाने पर नंदकिशोर यादव ने कहा कि यह बिहार की जनता का सम्मान है.
मंत्री नंदकिशार यादव ने कहा कि बढ़ते और विकसित बिहार की संरचना में केंद्र और राज्य सरकार की महत्वपूर्ण भूमिका है. डबल इंजन की सरकार विकास कार्यों को अंजाम देने में तेजी से मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती है. बिहार में सड़कों के नेटवर्क का विकास और विस्तार इसका प्रमाण है.
बता दें कि फेम इंडिया पत्रिका ने अपने सर्वे में देश के 21 सर्वश्रेष्ठ मंत्रियों में सक्रिय मंत्री की कैटेगिरी में नंदकिशोर यादव को शामिल किया है. बदलते प्रदेश के निर्माण और विकास की दिशा में सक्रिय नंदकिशोर यादव को फेम इंडिया द्वारा आठ बिंदुओं पर किये गये आकलन के आधार पर सर्वश्रेष्ठ मंत्री माना गया.
इन आठ बिंदुओं में कार्यशैली, दूरदर्शिता, लोकप्रियता, विभाग की समझ, व्यक्तित्व, छवि, कार्यक्षमता और प्रभाव के आधार पर किये गये आकलन को सर्वश्रेष्ठ अवार्ड का आधार माना गया.